Rajasthan Lumpy Skin Disease: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जानवरों में फैला संक्रामक लम्पी चर्म रोग को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग रविवार यानी बीते कल करते हुए बोले कि उन्होंने इस संबंध में केन्द्र की मोदी सरकार को चिट्ठी लिखी है. गहलोत ने बताया कि केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने प्रदेश को सम्पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिलाया है.
मुख्यमंत्री ने बीते कल सीएम आवास पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के जनप्रतिनिधि, पशुपालक, गौशाला संचालक, अफसरों और प्रेशवासियों से बातचीत की. सीएम ने कहा सभी लोग लम्पी चर्म रोग के रोकथाम और बाढ़ राहत कार्य में प्रदेश सरकार की मदद की अपील की है.
दावा की आपूर्ति को लेकर सीएम ने दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि जानवरों में तेजी से फैल रही इस बीमारी से निजात पाने के लिए सभी को भेद-भाव और मतभेद से परे काम करना होगा. गहलोत ने आगे कहा कि राजस्थान सरकार, जनप्रतिनिधि, पशुपालक, गौशाला संचालक व जनभागीदारी से यह बीमारी कम हो रही है.
उन्होंने कहा कि लम्पी चर्म रोग की दवा की आपूर्ति कम नही होने दिया जाएगा है. उन्होंने आगे कहा कि टीके का अभी टेस्ट चल रहा है और विकल्प के रूप में अभी गोट पॉक्स वैक्सीन का प्रयोग किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि लम्पी रोग से मरने वाले मवेशियों का निस्तारण वैज्ञानिक तरीके से हो रहा है, जिससे संक्रमण पर कंट्रोल करने में मदद मिल सके.