48 घंटे के मंथन के बाद एमपी की कमान कमलनाथ को सौंपी

कांग्रेस में तीनों राज्यों के सीएम पद के लिए नाम घोषित करना बेहद कठिन हो गया है। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस मुख्यमंत्रियों के नाम पर जो चर्चा सुबह शुरू हुई थी वो देर रात तक जारी है। अब खबरें सामने आ रही है कि देर रात तक तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने नाम का ऐलान हो जाए। सुबह से चल रही राहुल गांधी के आवास पर गहमा गहमी देर रात तक जारी है। सभी की निगाह राहुल के फैसले पर लगी हुई है। वहीं एमपी की कमान कमलनाथ को सौंप दी गई है.

UPDATE: 

कमलनाथ को बनाया गया मध्य प्रदेश का सीएम, आज सुबह 10:30 बजे एमपी के राज्यपाल से मिलेंगे. साथ ही आज शाम तक कमलनाथ ले सकते हैं सीएम पद की शपथ.

कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव कल सुबह दिल्ली आएंगे.

रात 10.30 बजे फिर से हो सकती है राहुल गांधी और अशोक गहलोत की बैठक

मध्यप्रदेश में सिंधिया के खेमे का बनेगा मुख्यमंत्री

छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक है मल्लिकार्जुन खड़गे

खड़ेगा – छत्तीसगढ़ के नाम पर कल फैसला होगा

राहुल गांधी रात 11 बजे कर सकते है एमपी के सीएम के नाम का औपचारिक ऐलान, कमलनाथ का नाम तय

राहुल गांधी का ट्वीट- दो सबसे ताकतवर योद्धा है, धैर्य और समय

ज्योतिरादित्य सिंधिया – यह सीएम पद के लिए रेस नहीं थी. आज ही होगी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान

कमलनाथ – विधायक दल का नेता तय करेगा मुख्यमंत्री

अशोक गहलोत – कांग्रेस आलाकमान पर छोड़ा फैसला.

अशोक गहलोत ने कार्यकर्ताओं से शांती बनाए रखने की अपील की

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के समर्थकों ने काटा हंगामा

डेढ़ घण्टे एयरपोर्ट पर बैठने के बाद अशोक गहलोत को वापस बुलाया गया

जयपुर जा रहे अशोक गहलोत रास्ते से लौटे 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पहुंचे कमलनाथ

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट कर समर्थकों से शांति की अपील की

सचिन पायलट और अशोक गहलोत के समर्थकों ने जयपुर हाईवे जाम किया

राजस्थान को लेकर नहीं बन पा रही सहमती, सचिन पायलट और अशोक गहलोत को दिल्ली में रुकने का निर्देश

छत्तीसगढ़ सीएम को लेकर शाम 5 बजे राहुल के साथ बैठक करेंगे पुनिया और खड़गे

राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के सीएम के लिए कमलनाथ के नाम पर मुहर लगा दी है. भोपाल में विधायक दल की बैठक में होगा ऐलान. शाम 6 बजे होगी बैठक

सूत्रों की मानें तो अशोक गहलोत का नाम राजस्थान के सीएम पद के लिए लगभग तय हो गया है. औपचारिक ऐलान शाम 4 बजे तक किया जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ सचिन पायलट के समर्थकों को मनाने का काम भी शुरू हो गया है. अशोक गहलोत के घर पर पटाखे फूटने भी शुरू हो गए हैं.

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम के नामों का एक साथ होगा ऐलान

राजस्थान में गहलोत सीएम की रेस में सबसे आगे

जयपुर के लिए रवाना हुए अशोक गहलोत

सचिन पायलट के समर्थकों की नारेबाजी पर अशोक गहलोत नाराज

अशोक गहलोत  निकले राहुल गांधी से मिलकर

राजस्थान सीएम को लेकर शाम 4 बजे होगा जयपुर में ऐलान

आज शाम तक होगा सीएम के नाम पर फैसला, पायलट और गहलोत से भी बात होगी -अविनाश पांडे

राहुल गांधी से मिलकर उनके आवास से निकले सचिन पायलट

सचिन पायलट मिले राहुल गांधी से.

राहुल गांधी थोड़ी देर में सचिन पायलट और अशोक गहलोत से करेंगे मुलाकात

राहुल गांधी के घर प्रियंका गांधी पहुंची

सोनिया गांधी पहुंची राहुल गांधी के घर

राहुल गांधी ने कहा कि हमने पार्टी विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से उनकी राय ली है. जल्द ही मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला किया जाएगा.

एक तरफ जहां सभी को उम्मीद थी कि राहुल गांधी कुछ ही देर में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे, लेकिन अब सस्पेंस बढ़ता जा रहा है क्योंकि राहुल गांधी संसद भवन के लिए रवाना हुए. राहुल के साथ के सी वेणुगोपाल भी रवाना हुए.

मध्य प्रदेश और राजस्थान के नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. राहुल गांधी, सभी नेताओं के साथ मंथन कर मुख्यमंत्रियों के नाम का ऐलान करेंगे.

मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षक प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, ए के एंटेनी और ज्योतिरादित्य बुधवार रात को ही दिल्ली पहुंच गए थे. सभी आज राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे.

सचिन पायलट और अशोक गहलोच पहुचें राहुल गांधी से मिलने.

थोड़ी देर बाद पर्यवेक्षकों के साथ राहुल गांधी की बैठक

दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत और सचिन पायलट

राजस्थान में पर्यवेक्षक के तौर पर वेणुगोपल, एमपी में ए के एंटनी और छत्तीसगढ़ में मल्लिकार्जुन खड़गे गए थे, जिसके बाद फैसला हुआ कि गुरुवार को राहुल गांधी तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों का ऐलान करेंगे.

बैठक को देखते हुए तीनों चुनावी राज्यों के नेता दिल्ली आएंगे. सुबह लगभग 9:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष इस मुद्दे पर बैठक करेंगे.

सभी विधायकों को जयपुर रहने के लिए कहा गया है.

राहुल गांधी आज अशोक गहलोत और सचिन पायलट से मुलाकात करेंगे. दोनों राहुल के साथ नाश्ते पर साएम पद को लेकर बैठक करेंगे, जिसके लिए दोनों नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

सूत्रों से मिली खबर, राजस्थान में कांग्रेस डिप्टी सीएम पर कर रही है विचार

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के नाम पर आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ऐलान करेंगे.

आज अमित शाह पांचों राज्यों में मिली हार पर मंथन और 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाएंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles