कमाल! कांग्रेस एमएलए ने कहा- शराब पीने से मर जाएगा गले में बैठा कोरोना

जयपुर, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना संकट के बीच शराबियों का दर्द छलका तो कांग्रेस विधायक का दिल पसीज गया। इतने सेंटिमेंटल हो गए कि सीएम अशोक गहलोत को लंबा चौड़ा खत लिख डाले। उन्होंने शराब की दुकानों का शटर उठाने के लिए तर्क दिया है कि इससे गले का कोरोना साफ हो जाएगा। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर की। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राज्य में शराब की दुकानें खोलने की मांग की है। विधायक भरत सिंह कुंदनपुर का मानना है कि जब अल्कोहल से हाथ का कोरोना वायरस खत्म हो जाता है तो बेशक उसके पीने से गले का कोरोना वायरस भी पूरी तरह साफ हो जाएगा। कांग्रेस विधायक का सीएम के नाम लिखा लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विधायक का पत्र

विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने पत्र में लिखा है, कोरोना लॉकडाउन के कारण शराब की दुकानें बंद है। शराब बदनाम है। केंद्र सरकार इसकी ब्रिकी की छूट प्रदेश में कभी नहीं देगी। प्रदेश की सरकार भी इसके ब्रिकी का फैसला नहीं लेगी। आर्थिक घाटे से राज्य की कमर टूट रही है। वहीं शराब नहीं मिलने से इसका अवैध धंधा पनप रहा है। इसका धंधा करने वालों के लिए तो यह एक स्व-रोजगार योजना है। पैसा कमाने का सुनहरा अवसर भी है। बाजार में शराब की मांग भी है…इसलिए पीने वाले उसका स्वागत भी कर रहे हैं। पत्र के आखिर में उन्होंने लिखा है, जब कोविड-19 का वायरस हाथों को शराब से धोने से साफ हो सकता है तो पीने वाले के गले से वायरस भी साफ होगा। हथकड शराब पीकर जान गंवाने से तो यह कहीं अच्छा है। राजस्थान कोरोना वायरस की स्थिति राजस्थान में 30 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई। सरकार ने शराब से साल 2020-21 में 12.5 हजार करोड़ का लक्ष्य रखा है। लॉकडाउन से प्राप्त होता नहीं दिख रहा है। अच्छा होगा कि इसकी दुकानें खोल दी जाएं। शराब पीने वालों को शराब मिलेगी और सरकार को राजस्व। साथ ही जब शराब से हाथ धोने से कोरोना वायरस साफ हो सकता है तो पीने से गले के वायरस भी साफ होंगे।

कैप्टन अमरिंदर ने भी की थी शराब की दुकानों को खोलने की पैरवी

पंजाब सरकार ने भी लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री शुरू करने के लिए केंद्र से अनुमति मांगी थी। केंद्र सरकार ने पंजाब के साथ-साथ अन्य राज्यों की इस मांग को बिना कोई कारण बताए अस्वीकार कर दिया था। शराब की दुकान खोलने की अनुमति नहीं मिलने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि केंद्र सरकार का जवाब आ गया है।  शराब की बिक्री बंद रखने से पंजाब के लिए घाटा 6200 करोड़ रुपये का है। कैप्टन ने कहा था कि मैं यह घाटा कहां से पूरा करूंगा? क्या दिल्ली वाले मुझे यह पैसा देंगे? वह तो एक रुपया नहीं दे रहे, मैं 6200 करोड़ रुपये कहां से लाउंगा? जो जीएसटी है, वह भी नहीं दे रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles