Rajasthan Crisis: राजस्थान से लौटे पर्यपेक्षक,सोनिया गांधी से मिले,क्या हुई बात ,जाने अपडेट

कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पार्टी की राजस्थान यूनिट में चल रहे हलचल को लेकर पार्टी के दोनों पर्यवेक्षकों मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन (Ajay Maken News) से लिखित रिपोर्ट मांगी है. खड़गे और माकन ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष से सोमवार को मिले. लगभग 90 मिनट से अधिक समय तक चली भेट के बाद माकन (Ajay Maken) ने कहा कि जयपुर में रविवार शाम विधायक दल की मीटिंग सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की रजामंदी से बुलाई गई थी. उन्होंने कहा, ‘हमने सोनिया गांधी को पूरी जानकारी दी, उन्होंने लिखित रिपोर्ट तलब की है. हम आज रात या कल सुबह तक रिपोर्ट दे देंगे.’ उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की तरफ से बुलाई गई विधायक दल की मीटिंग के समानांतर, अगर कोई मीटिंग बुलाई गई है, तो वह प्रथम दृष्टया ‘अनुशासनहीनता’ है.

दोनों पर्यवेक्षक सीधे जयपुर से नई दिल्ली पहुंचे और इसके पश्चात 10 जनपथ पहुंचकर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष से मिले. कांग्रेस के कमेटी जनरल सिक्रेटी  के.सी. वेणुगोपाल भी मीटिंग में उपस्थित थे. दल के वरिष्ठ नेता कमलनाथ भी जल्द सोनिया गांधी से मिल  सकते हैं. माना जाता है कि गहलोत से कमलनाथ के अच्छे संबंध हैं और संकट सुलझाने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जा सकती है.

आपको बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग रविवार रात को सीएम आवास पर होनी थी, लेकिन गहलोत के वफादार कई एमएलए मीटिंग में नहीं आए. उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर बैठक की और फिर वहां से वे विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी (Dr. CP Joshi) से म‍िलने गए.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles