राजस्थान ने एक बार फिर अपने इतिहास को दोहराया है. राज्य में कांग्रेस ने बाजी मारी है. और सबसे बड़ी पार्टी बनकर ऊभरी है. लेकिन उसे भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. राज्सथान में कांग्रेस को अन्य दलों का समर्थन जरूर चाहिए होगा.
राजस्थान | आगे | जीत | 2013 | फायदा+/- नुकसान |
बीजेपी | 3 | 70 | 163 | -90 |
कांग्रेस | 17 | 82 | 21 | +78 |
अन्य | 2 | 25 | 16 | +11 |
जादुई आंकड़ा | 100 |
वसुंधरा राजे – कांग्रेस को जीत के लिए बधाई. जनता का निर्णय स्वीकार करती हूॅं.
Outgoing Rajasthan CM Vasundhara Raje in Jaipur: I would like to congratulate Congress. I accept this mandate by the people. BJP has worked a lot for them in these 5 years, I hope the next party takes those policies and works forward. #AssemblyElectionResults2018 pic.twitter.com/yaPxTzgAPN
— ANI (@ANI) December 11, 2018
राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसके लिए कांग्रेस कल मंथन करेंगी. कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल सुबह 11 बजे शुरू होगी. जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी. कांग्रेस की जीत पर मीडिया के सामने आकर पार्टी के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेस की और जानकारी दी.
KC Venugopal, Congress: Tomorrow morning there‘ll be a CLP meeting after that we will seek views of MLAs and senior leaders then we will apprise the situation to Congress President. As per party customs president will take the final decision on the leadership issue. #Rajasthan pic.twitter.com/UL5moFoGU4
— ANI (@ANI) December 11, 2018
Rajasthan: Visuals of Ashok Gehlot, Sachin Pilot and other Congress leaders in Jaipur. Congress party has won 12 seats and is leading on 89 seats in the state. #AssemblyElectionResults2018 pic.twitter.com/a66nrN9d5O
— ANI (@ANI) December 11, 2018
मलापुर सीट पर जीते आरएलडी प्रत्याशी ने दिया कांग्रेस को समर्थन.
National Vice President of the Rashtriya Lok Dal (RLD) Jayant Chaudhary issues a letter, states “Respecting the mandate of the people, party President Chaudhary Ajit Singh has directed the MLA of the party to help Congress form a stable govt.” #RajasthanElections . pic.twitter.com/4fPDujT4Nc
— ANI (@ANI) December 11, 2018
वसुंधरा सरकार के दो तिहाई मंत्री को इस बार हार का मुहं देखना पड़ा है. विधासभा के उपाध्यक्ष का नाम भी चुनाव हारने वालों के नाम में शामिल है.
राजस्थान के चुनाव रझानों में कांटे की टक्कर दिख रही है. कांग्रेस अभी बहुमत से दूर है. वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि वो बीजेपी विरोधीयों के संपर्क में है.राजस्थान बीजेपी के हाथ से निकल गया है.
राजस्थान – सिरोही से निर्दलीय प्रत्याशी संयम लोढा जीते, कांग्रेस ने काटा था टीकट
राजस्थान – मकराना से भाजपा के रूपाराम मुरावतिया जीते
राजस्थान – मसूदा से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पारीक जीते
सचिन पायलट बोले हम बहुमत की ओर जा रहे है.
सचिन पायलट- जब तस्वीर साफ होगी. तब कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत होगा.
Sachin Pilot, Congress: We are moving towards a full majority and I am sure it will be clear once final numbers are in, but still we welcome all like-minded and anti-BJP parties to support us and we are in touch #RajasthanElections2018 pic.twitter.com/kVdl59tYX8
— ANI (@ANI) December 11, 2018
राज्सथान में कांग्रेस एसपी, बीएसपी के संपर्क में है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. जिसके बाद कांग्रेस मुख्यमंत्री का नाम फाइनल होगा.
सचिन पायलट 8 निर्दलीय विधायकों के संपर्क साध रहे है. और उन्हें कांग्रेस के पाले में लाने में लगे.
अशोक गहलोत – निर्दलीय हमारे साथ आए तो स्वागत
अशोक गहलोत – 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए एक संदेश
अशोक गहलोत- जिस तरह बीजेपी शासन कर रही है उससे पूरे देश दुखी है.
अशोक गहलोत – बीजेपी ने गैर मुद्दे पर चुनाव लड़ा
कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. जिसके बाद मुख्यमंत्री तय होगा.
शेरगढ़ विधानसभा से मीना कवर 4929 वोटों से आगे
ओसिया से दिव्या मदेरणा 8409 वोटों से आगे
भोपालगढ़ से भंवर बलाई 518 वोटों से आगे
सरदारपुरा से अशोक गहलोत 16552
जोधपुर शहर मनीषा पवार 9165
सूरसागर सूर्यकांता व्यास 4703 वोटों से आगे
लूनी से महेंद्र विश्नोई 8137
बिलाड़ा से हीराराम मेघवाल 4497 वोटों से आगे
फलोदी से कुंभ सिंह 4388 वोटों से आगे
बिलाड़ा क्षेत्र हीराराम 4097
लोहावट से किसनाराम 15610 वोटों से आगे
अशोक गहलोत – कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मेहनत की जीत
वसुंधरा राजे अपनी सीट के आगे चल रही है.
अशोक हगलोत अपनी सीट से आगे चल रहे है.
सचिन पायलट अपनी सीट से आगे चल रहे है.