RAJASTHAN ELECTION RESULT 2018 : कांग्रेस निर्दलीयों के साथ मिलकर बनाएगी सरकार, कल होगा सीएम के नाम का ऐलान

राजस्थान ने एक बार फिर अपने इतिहास को दोहराया है. राज्य में कांग्रेस ने बाजी मारी है. और सबसे बड़ी पार्टी बनकर ऊभरी है. लेकिन उसे भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. राज्सथान में कांग्रेस को अन्य दलों का समर्थन जरूर चाहिए होगा.

राजस्थान आगे जीत 2013  फायदा+/- नुकसान
बीजेपी 3 70 163 -90
कांग्रेस 17 82 21 +78
अन्य 2 25 16 +11
जादुई आंकड़ा 100

वसुंधरा राजे – कांग्रेस को जीत के लिए बधाई. जनता का निर्णय स्वीकार करती हूॅं.

राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसके लिए कांग्रेस कल मंथन करेंगी. कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल सुबह 11 बजे शुरू होगी. जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी. कांग्रेस की जीत पर मीडिया के सामने आकर पार्टी के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेस की और जानकारी दी.

मलापुर सीट पर जीते आरएलडी प्रत्याशी ने दिया कांग्रेस को समर्थन.

वसुंधरा सरकार के दो तिहाई मंत्री को इस बार हार का मुहं देखना पड़ा है. विधासभा के उपाध्यक्ष का नाम भी चुनाव हारने वालों के नाम में शामिल है.

राजस्थान के चुनाव रझानों में कांटे की टक्कर दिख रही है. कांग्रेस अभी बहुमत से दूर है. वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि वो बीजेपी विरोधीयों के संपर्क में है.राजस्थान बीजेपी के हाथ से निकल गया है.

राजस्थान – सिरोही से निर्दलीय प्रत्याशी संयम लोढा जीते, कांग्रेस ने काटा था टीकट

राजस्थान –  मकराना से भाजपा के रूपाराम मुरावतिया जीते

राजस्थान –  मसूदा से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पारीक जीते

सचिन पायलट बोले हम बहुमत की ओर जा रहे है.

सचिन पायलट- जब तस्वीर साफ होगी. तब कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत होगा.

राज्सथान में कांग्रेस एसपी, बीएसपी के संपर्क में है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. जिसके बाद कांग्रेस मुख्यमंत्री का नाम फाइनल होगा.

सचिन पायलट 8 निर्दलीय विधायकों के संपर्क साध रहे है. और उन्हें कांग्रेस के पाले में लाने में लगे.

अशोक गहलोत – निर्दलीय हमारे साथ आए तो स्वागत

अशोक गहलोत – 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए एक संदेश

अशोक गहलोत- जिस तरह बीजेपी शासन कर रही है उससे पूरे देश दुखी है.

अशोक गहलोत –  बीजेपी ने गैर मुद्दे पर चुनाव लड़ा

कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. जिसके बाद मुख्यमंत्री तय होगा.

शेरगढ़ विधानसभा से मीना कवर 4929 वोटों से आगे

ओसिया से दिव्या मदेरणा 8409 वोटों से आगे

भोपालगढ़ से भंवर बलाई 518 वोटों से आगे

सरदारपुरा से अशोक गहलोत 16552

जोधपुर शहर मनीषा पवार 9165

सूरसागर सूर्यकांता व्यास 4703 वोटों से आगे

लूनी से महेंद्र विश्नोई 8137

बिलाड़ा से हीराराम मेघवाल 4497 वोटों से आगे

फलोदी से कुंभ सिंह 4388 वोटों से आगे

बिलाड़ा क्षेत्र हीराराम 4097

लोहावट से किसनाराम 15610 वोटों से आगे

 

अशोक गहलोत – कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मेहनत की जीत

वसुंधरा राजे अपनी सीट के आगे चल रही है.

अशोक हगलोत अपनी सीट से आगे चल रहे है.

सचिन पायलट अपनी सीट से आगे चल रहे है.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles