Rajasthan New CM : राजस्थान में सीएम बदलने की खबरों के बीच कांग्रेस ने रविवार यानी आज विधायक दल की मीटिंग बुलाई है। कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मीटिंग के लिए पार्टी के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश के प्रभारी जनरल सेक्रेट्री अजय माकन को पर्यवेक्षक बनाकर भेजने का ऐलान की हैं ।
सीएम अशोक गहलोत के आवास पर शाम सात बजे से मीटिंग होगी। माना जा रहा है अशोक गहलोत की जगह यहां नया सीएम का चुनाव हो सकता है। गहलोत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का इलेक्शन लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।
Hon’ble Congress President has appointed Sh.Mallikarjun Kharge as Observer along with Sh.Ajay Maken,Gen. Secretary AICC, Incharge of Rajasthan, to attend the meeting of Congress Legislature Party (CLP) of Rajasthan Legislative Assembly slated to be held on 25th September at 7 PM.
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) September 24, 2022
पार्टी नेता राहुल गांधी के मुताबिक प्रेसिडेंट इलेक्शन के लिए भी ‘वन मैन-वन पोस्ट’ का सिद्धांत लागू होगा। पार्टी नेताओं ने इस बात पर चुप्पी साध रखी है कि नया सीएम कौन होगा मगर माना जा रहा है कि पार्टी युवा चेहरे सचिन पायलट पर दांव लगा सकती है।