Rajasthan News: माफिया राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने ली जिम्मेदारी

राजस्थान के सीकर में माफिया राजू ठेहट की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। चार-छह बदमाशों ने गैंगेस्टर राजू ठेहट को उसके घर के पास ही गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया । राजू ठेहट की आनंदपाल गैंग और बिश्नोई गैंग से दुश्मनी चल रही थी। लॉरेंस बिश्नोई के रोहित गोदारा ने मर्डरकेस की जिम्मेदारी ली है। रोहित गोदारा ने लिखा कि उसने आनंदपाल और और बलवीर के मर्डर का बदला ले लिया है।

राजू ठेहट के मर्डर की सूचना पर पुलिस के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने पूरे जनपद में घेराबंदी कर दी है। राजू ठेहट को तीन गोली लगने की जानकारी मिली है। हरियाणा और झुंझुनू के बार्डर को सील कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि माफिया राजू ठेहट अपराध की दुनिया को छोड़ कर सियासत  में आने वाला था।

सीकर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि राजू ठेहट के मर्डर कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मर्डर केस में चार अभियुक्तों के शामिल होने की बात सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक शख्स राजू से बातचीत भी कर रहा है। ऐसा लग रहा है कि दोनों में जान-पहचान थी। केस  की जांच में पुलिस जुट गई है। वहीं रोहित गोदारा के मर्डर केस की जिम्मेदारी लेने पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसकी जांच करवाई जा रही है। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles