Rajasthan News: उदयपुर में एक बार फिर तनाव, बजरंग दल के कार्यकर्ता के सिर में गोली मारकर हत्या

राजस्थान के उदयपुर में बीते वर्ष हुए तनाव को जैसे तैसे काबू किया गया लेकिन अब नया वर्ष  शुरू होते ही दूसरे महीने में फिर से उदयपुर में बड़ा तनाव शुरू हो गया। लगभग छह से सात महीने पूर्व उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।

इस मर्डर के बाद अब एक और हत्या हुई है । बीती रात बजरंग दल के नेता को मौत के घाट उतारा गया है। उसे दुकान से बाहर बुलाया गया और उसके बाद उसके सिर में गोलियां दागी गईं। बताया जा रहा है कि तीन से चार गोली उसके सिर में मारी गई है। जिसको गोली मारी गई उसका नाम राजू परमार तेली बताया जा रहा है। मामले की जांच अंबामाता थाना पुलिस कर रही है। पुलिस इसे आपसी रंजिश मान रही है। पुलिस ने कहा कि जिसकी हत्या की गई उसके विरुद्ध भी कई मामले दर्ज थे।

पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस ने बताया कि राजू परमार बजरंग दल का जिला संयोजक रह चुका है। वह अब भी संगठन से जुड़ा हुआ था। वह प्राॅपर्टी डिलिंग का काम करता था। इस वजह से  उसकी कई लोगों से दुश्मनी हैं । कई बार उसका कई लोगों से झगड़ा भी हो चुका है। दोनो पक्षों की तरफ से हुई मारपीट के कारण उसके विरुद्ध भी मामले दर्ज किए गए हैं। लेकिन अब बीती रात राजू की हत्या कर दी गई। पुलिस आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles