बैठक में न बुलाए जाने पर अखिलेश को राजभर की दो टूक बोले- हम गठबंधन का धर्म निभाना चाहते हैं

बैठक में न बुलाए जाने पर अखिलेश को राजभर की दो टूक बोले- हम गठबंधन का धर्म निभाना चाहते हैं

 कल समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर हुई राष्ट्रपति चुनाव की बैठक में न बुलाए जाने पर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने नराजगी जताई है. मऊ में ओपी राजभर ने कहा कि मुझे न फोन किया न बैठक में बुलाया गया. हम 6 लोग बैठकर इंतजार करते रहे हम गठबंधन का धर्म निभाना चाहते हैं अखिलेश जी से पूछिए क्यों नहीं बुलाया राष्ट्रपति चुनाव में वोट के लिए बात करेंगे.

राजभर ने कहा कि 12 जुलाई को प्रेसवार्ता कर फैसला बताएंगे मेरी शिवपाल चाचा से भी बात हुई है उन्होंने कहा बुलाया नहीं तो मैं क्यों जाऊं उन्होंने कहा जहां से निमंत्रण होगा वहां जाएंगे आजमगढ़ में SBSP का कमांडर मौके पर था सपा का कमांडर गायब था,AC में आनंद ले रहा था.

गौर हो कि कल समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर हुई राष्ट्रपति चुनाव की बैठक हुई थी जिसमे जयंत चौधरी, अखिलेश यादव मौजूद रहे. विपक्ष के राष्ट्रपति के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की थी.

Previous articleiphone 12 पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट, यहां है खरीदने का मौका
Next articlePakistan Love India: पाकिस्तान की शामियाला शरहद पार कर निकाह करने आई भारत