बेसमेंट में चल रहे अवैध कोचिंग सेंटर्स पर होगा एक्शन, दिल्ली मेयर का MCD कमिश्नर को आदेश

दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर में पानी भरने से 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई. जिसके बाद स्टूडेंट्स सड़कों पर हैं. कोचिंग सेंटर के मालिक और को-ओर्डिनेटर को हिरासत में ले लिया गया है. विरोध प्रदर्शन के बाद मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्नर को निर्देश दिया कि दिल्ली भर में ऐसे सभी कोचिंग सेंटर जो एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में हैं और बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं जो भवन उपनियमों  का उल्लंघन कर रहे हैं और मानदंडों के अनुरूप नहीं हैं. उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि इस त्रासदी के लिए एमसीडी के कोई अधिकारी जिम्मेदार हैं या नहीं, इसकी तत्काल जांच कराई जाएगी. यदि कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

राजेंद्र नगर के इस कोचिंग इंस्टीट्यूट की घटना के बाद से ही दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है. दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहाँ पर हैं.

इस हादसे में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने रहे तीन अभ्यार्थियों की मौत हो गई. दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के अनुसार, शनिवार शाम करीब सात बजे ‘राव आईएएस स्टडी सेंटर’ नामक कोचिंग में जलभराव की सूचना मिली थी.

अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल पर आधी रात के बाद भी बचाव अभियान जारी रहा. डीसीपी हर्षवर्धन ने संवाददाताओं को बताया कि भूतल में अब भी जलस्तर सात फुट है, हालांकि वहां से पानी निकाला जा रहा है.

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को इस घटना की जांच करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह घटना कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles