live: ममता की पुलिस vs CBI : राजीव कुमार को गिरफ्तारी से राहत, लेकिन CBI के सामने पेश होना होगा-SC

live updates

ममता बनर्जी – हम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हैं

फिलहाल राजीव कुमार की गिरफ्तार नहीं होगी- CJI

राजीव कुमार को पूछताछ में क्या दिक्कत- CJI

राजीव कुमार को नहीं होनी चाहिए पूछताछ में दिक्कत- CJI

सीबीआई का दावा- राजीव कुमार के खिलाफ पुख्ता सबूत

तीसरे दिन भी धरने पर डटीं ममता, SC में होगी सुनवाई

बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़, TMC के कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

जान दे दूंगी, लेकिन समझौता नहीं करूंगी- ममता बनर्जी

कोलकाता पुलिस ने CBI ज्वाइंट डायरेक्टर को भेजा समन

किसी के दबाव में नहीं झुकेंगे, 8 फरवरी तक जारी रहेगा धरना- ममता बनर्जी

CBI पर ऐसी कार्रवाई कभी नहीं हुई: गृहमंत्री

CBI विवाद पर एक्शन में केंद्र, ममता सरकार से तलब होगी मामले की रिपोर्ट

CBI के मुद्दे पर ममता बनर्जी का आरोप सही है : नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारुक अब्दुल्ला

CBI का दुरुपयोग, एमरजेंसी से भी ज़्यादा बुरे हालात हैं- एचडी देवेगौड़ा

pm मोदी की वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक जारी

ममता के आंदोलन को समाजवादी पार्टी का समर्थन- अखिलेश 

ममता से अन्याय हुआ है- अखिलेश

ममता मामले पर विपक्ष का संसद में हंगामा

पुलिस कमिश्नर के पक्ष में HC का आदेश है:सिंघवी

SC का आदेश- सीबीआई के सामने पेश हों राजीव कुमार

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने आदेश दिया है कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होना चाहिए और उन्हें जांच में सहयोग करना चाहिए. हालांकि, इस दौरान सीबीआई राजीव कुमार को गिरफ्तार नहीं कर सकती है. पश्चिम बंगाल की सरकार की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सीबीआई राजीव कुमार को गिरफ्तार करना चाहती है, जिसपर सीजेआई ने कहा कि आप बहुत ज्यादा कल्पना करते हैं.चीफ जस्टिस ने आदेश दिया है कि पुलिस कमिश्नर को शिलॉन्ग में सीबीआई के सामने पेश होना होगा.

ममता बनर्जी – हम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हैं. सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला हमारे लिए नैतिक जीत है. पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने कभी नहीं कहा कि वे CBI के सामने पेश नहीं होंगे. वे हमेशा पूछताछ के लिए तैयार हैं

सीबीआई मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में शुरू

सीबीआई और पश्चिम बंगाल विवाद की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच कर रही है सुनवाई.

सीबीआई का दावा- राजीव कुमार के खिलाफ पुख्ता सबूत

सीबीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जो हलफनामा दायर किया गया है, उसमें राजीव कुमार के खिलाफ पुख्ता सबूत होने का दावा किया गया है. इसमें कहा गया है कि राजीव कुमार ने मौजूद साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की थी. सीबीआई ने अपील की है कि वह सबूतों को सील कवर में पेश करना चाहती है. सीबीआई का कहना है कि वह इस मामले में चिट फंड नैक्सेस, पुलिस की लापरवाही और एक्शन ना लिए जाने की जांच कर रही है.

तीसरे दिन भी धरने पर डटीं ममता, SC में होगी सुनवाई

देश अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुका है. 2019 की पहली सियासी लड़ाई पश्चिम बंगाल में लड़ी जा रही है, जहां पर राज्य की मुखिया केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी हैं. ममता बनर्जी के धरने का आज तीसरा दिन है. बहुचर्चित चिटफंड घोटाले से जुड़े मामले में जब सीबीआई की टीम कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची, तो कोलकाता पुलिस ने उन्हें धर लिया. अब ममता बनर्जी, केंद्र सरकार पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाकर

बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़

पश्चिम बंगाल में भवानीपुर स्थित बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़ की गई है. आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में तोड़फोड़ की. दफ्तर में कुर्सियां फेंकी गईं, पार्टी के बैनर और झंडे फाडे़ गए.

कोलकाता पुलिस ने CBI ज्वाइंट डायरेक्टर को भेजा समन

कोलकाता पुलिस और सीबीआई के बीच मामला फंसता जा रहा है. सोमवार दोपहर कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर पंकज श्रीवास्तव को समन भेजा है. पुलिस ने उनपर केस को गुमराह करने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है

8 फरवरी तक जारी रहेगा धरना

धरना स्थल से एक बार फिर ममता ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. ममता बनर्जी ने कहा कि उनका ये धरना 8 फरवरी तक जारी रहेगा, उसके बाद भी धरना जारी रहेगा लेकिन माइक का इस्तेमाल नहीं होगा. क्योंकि 8 फरवरी से राज्य में बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है. ममता बनर्जी ने कहा कि लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है, अगर आप बीजेपी का विरोध करते हैं तो वह एजेंसी का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग झुकेंगे नहीं, सारा काम यहां से ही जारी रहेगा.

CBI पर ऐसी कार्रवाई कभी नहीं हुई: गृहमंत्री

संसद में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीबीआई मुद्दे पर कहा कि कल कोलकाता में सीबीआई अधिकारियों को उनकी ड्यूटी करने से रोका गया और ऐसी घटना देश के इतिहास में कभी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि चिटफंड घोटाले के आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है. गृह मंत्री ने कहा कि सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है और इसी वजह से सीबीआई को कमिश्नर के घर जाना पड़ा. इस घोटाले में कई नामचीन और राजनीतिक लोगों के होने का पता चला है.

CBI का दुरुपयोग, एमरजेंसी से भी ज़्यादा बुरे हालात हैं- एचडी देवेगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री तथा JDS नेता एचडी देवेगौड़ा ने कहा है, “CBI कल कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को गिरफ्तार करने गई थी, यह CBI का दुरुपयोग है. यह एमरजेंसी से भी ज़्यादा बुरे हालात हैं. कल रात से (पश्चिम बंगाल में) जिस तरह चीज़ें सामने आ रही हैं, उससे दिखता है कि PM ने CBI का कुछ ज़्यादा ही इस्तेमाल किया है, लेकिन इससे उन्हें कोई मदद नहीं मिलेगी”

pm मोदी की वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक जारी

संसद भवन में PM नरेंद्र मोदी की वरिष्ठ मंत्रियों राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज तथा नितिन गडकरी के साथ बैठक जारी. पश्चिम बंगाल के हालात पर भी चर्चा की संभावना है.

बीते रविवार से चल रहे सीबीआई और बंगाल पुलिस के बीच घमासान को लेकर सीबीआई सुप्रीम कोर्ट पहुंची. सुप्रीम कोर्ट ने कल तक के लिए सुनवाई टाली दी है. कोर्ट ने कहा कि अगर सीबीआई सबुत दें तो पुलिस कमिश्नर पर सख्त कार्रवाई करेंगे. वहीं इस पर सरकारी वकील ने कहा सबुत नष्ट होने का अंदेशा है. इसी मामले पर कांग्रेस ने कहा कि सीबीआई सरकार के इशारे पर काम कर रही है.

Previous articleजिस दिन PM मोदी संन्यास लेंगे, मैं भी राजनीति को अलविदा कह दूंगी: स्मृति ईरानी
Next articleकोर्ट का वह आदेश जिसके आधार पर प.बंगाल पुलिस ने CBI को दबोच लिया !