Saturday, March 29, 2025

भाजपा विधायक जो करते हैं रावण का अभिनय

रूद्रपुर: इंदिरा कालोनी में शिव नाटक क्लब की ओर से आयोजित श्री रामलीला में बीती रात विधाायक राजकुमार ठुकराल ने साधू रावण का अभिनय कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. इंदिरा कालोनी की रामलीला में श्री ठुकराल चैथी बार साधू  रावण की भूमिका में नजर आये. इससे पहले वह शहर की मुख्य रामलीला में कई वर्षों तक रावण, मेघनाथ सहित अन्य पात्रें का अभिनय कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें-  योगी के मंत्री का पीएम पर बड़ा हमला, बोले, पिछड़े होते तो पिछड़ों के लिए काम करते

बीते कुछ वर्षों से वह इदिरा कालोनी की रामलीला में अपनी अभिनय कला से लोगों का दिल जीत रहे हैं. रामलीला स्टेज पर बीती रात पुन: श्री ठुकराल ने स्टेज पर अपने अभिनय कौशल से लोगों का दिल जीत लिया. विधाायक ठुकराल को मंच पर देखने के लिए रामलीला ग्राउण्ड दर्शकों से खचाखच भरा था. बड़ी संख्या में आम जनता के साथ साथ गणमान्य लोग भी विधाायक ठुकराल का अभिनय देखने के लिए वहां पहुंचे थे. विधायक ठुकराल जैसे ही साधू रावण के रूप से स्टेज पर पहुंचे तो पूरा पंडाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा. इस दौरान श्री ठुकराल ने सीता हरण की लीला में साधू रावण का जबरदस्त अभिनय किया. बुलंद आवाज के साथ उनके डायलॉग से दर्शक रोमांचित हो उठे. इसके बाद स्टेज पर आगे की लीला का मंचन किया गया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles