नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के साथ ही राजनीतिक पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी हो गया है. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नामांकन में पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारे धानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हैं. कहते हैं कि चौकीदार चोर है. लेकिन मैं कहता हूं कि चौकीदार चोर नहीं, प्योर है और दोबारा प्रधानमंत्री बनना श्योर है.
उन्होंने कहा कि आज एयर स्ट्राइक का राजनीतिकरण किया जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि पीएम को इसका श्रेय क्यों देना चाहिए. मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि याद करो 1971 का युद्ध. हमारे नेता अटल बिहारी वाजपेयी जी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तारीफ की थी. लेकिन आज जब हमने पुलवामा अटैक का बदला लिया है तो हमारे पीएम की जय-जयकार क्यों नहीं होनी चाहिए? राजनाथ ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज देश-विदेश का कोई नागरिक यह नहीं कह सकता है कि प्रधानमंत्री या किसी मंत्री के दामन पर कोई दाग लगा है. उनकी अगुवाई में देश तरक्की कर रहा है. भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है.
राजनाथ ने अमित शाह की तारीफ की. उन्होंने कहा कि गांधीनगर सीट से अभी तक लाल कृष्ण आडवाणी चुनाव लड़ते रहे हैं. आज उनका उत्तराधिकार संभालने अमित शाह जा रहे हैं. मैं आश्वस्त हूं कि गांधीनगर की जनता अपना पूरा सहयोग और समर्थन देगी. अमित शाह की जीत होगी.