जानिए राजनाथ सिंह ने क्यों कहा, महंगाई इस बार मुद्दा नहीं

गृहमंत्री राजनाथ सिंह

गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को मीडिया के सामने आए और बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि जब से आम चुनाव का सिलसिला शुरू हुआ है, तब से प्रायः हर चुनाव में महंगाई मुद्दा होता था।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बयान

दिल्ली में हुई प्रेस कांफ्रेस के दौरान उन्होंने कहा कि साल 2004 और 2019 के चुनाव के पहले, दोनों चुनावों में महंगाई मुद्दा नहीं बन पाया। आर्थिक मंच पर यह हमारी सरकार की बहुत बड़ी कामयाबी है।

उन्होंने कहा कि विपक्षियों द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि वो सरकार बनाएंगे। लेकिन जनता इनसे पूछ रही है इनका नेता कौन है। यह अज्ञात है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता को अंधेरे में नहीं रखा जा सकता। जनता से लुका-छिपी का खेल नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विडंबना है कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई को कांग्रेस ने अपने एक्शन से कमजोर किया है। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में हिंदू आतंकवाद की नई थ्योरी दे दी, ये आतंकवाद को बढ़ावा देती है।

लखनऊ लोकसभा से प्रत्याशी राजनाथ बोले कि मैंने चुनावी अभियान के दौरान देश के कई हिस्सों में बीजेपी की लहर देखी है।

हमारी सरकार ने तीन मील के पत्थर खड़े किए हैं। देश का विकास, जनता का विकास और देश की सुरक्षा के मामलों में बीजेपी सरकार ने बेहतरीन काम किया है।

Previous articleबलिया में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, महामिलावटी लोगों ने आपको धोखा देकर बनाए बंगले
Next articleसीएम ममता बैनर्जी पर मीम शेयर करने वाली बीजेपी की प्रियंका शर्मा को सशर्त जमानत