लखनऊ: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक प्रोग्राम भाषण देते हुए बोले कि विगत आठ सालों में भारत को लेकर विश्व के दूसरे देशों की सोच में परिवर्तन देखने को मिला है। हमारी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता दूसरे देशों के बीच बढ़ी है। मैं कई देशों के दौरे पर जाता हूं और लोगों से बातचीत करता हूं। मैं महसूस करता हूं कि अब हिंदुस्तान को लेकर दुनिया की सोच में परिवर्तन आ रहा है।
सिंह ने आगे कहा कि पहले वैश्विक मंचों पर हमारी आवाज को गंभीरता से नही सुना जाता था पर अब जब हिंदुस्तान बोलता है तो पूरा विश्व सुनता है और बहुत गंभीरता से सुनता है। यह आज के भारत की ताकत है।
India's reputation & credibility is rising. I receive opportunity of visiting several nations & talking to people there. I've visited the most developed nation several times. listening to Americans fills me with pride, people's concept of India is changing: Defence Min in Lucknow pic.twitter.com/oZMa9wi16N
— ANI (@ANI) August 27, 2022
रक्षामंत्री ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी प्रशंसा की और कहा कि यूपी में हमारे सीएम योगी जी ने जिस प्रकार से यहां विकास का काम किया और कानून-व्यवस्था स्थापित किया है उसकी जितनी में सराहन की जाए वह कम है।
Earlier, when India spoke on an international platform, the world didn't take it seriously. Now, the concept has changed, today when India speaks on an international platform, people listen attentively: Defence Minister Rajnath Singh in Lucknow, Uttar Pradesh pic.twitter.com/S85pulroRa
— ANI (@ANI) August 27, 2022