राजनाथ सिंह आज लखनऊ से भरेंगे नामांकन, रोड शो के जरिए दिखाएंगे दम 

लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन भरेंगे. उनके अलावा मोहनलालगंज से प्रत्याशी कौशल किशोर भी नामांकन भरेंगे. लेकिन हैरानी की बात है कि कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशी को नहीं उतारा है. यानी राजनाथ सिंह के सामने लखनऊ से कांग्रेस या सपा-बसपा गठबंधन से कौन मैदान में होगा यह अभी अब तक तय नहीं है.
बता दें, नामांकन से पहले दोनों राजनाथ सिंह और कौशल किशोर का काफिला सुबह 10 बजे प्रदेश कार्यालय से निकलेगा. इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा के साथ कैबिनेट मंत्री, विधायक और लखनऊ की मेयर भी मौजूद रहेंगी. काफिला हजरतगंज और महात्मा गांधी मार्ग से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगा.
बीजेपी नेता अमित पुरी के मुताबिक, हजरतगंज में दोनों नेताओं को 35 कमल के फूलों का गुलदस्ता और फूलों का मुकुट दिया जाएगा. इसके अलावा उनपर 15 कुंतल फूलों की बारिश की जाएगी.
आपको बता दें कि लखनऊ में लोकसभा चुनाव 5वें चरण में यानी 6 मई को संपन्न होगा. अटकलों की माने तो गृह मंत्री के सामने कांग्रेस जितिन प्रसाद को मैदान में उतार सकती है. जबकि गठबंधन की तरफ से कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को लेकर चर्चा की जा रही है. 2014 के चुनाव में राजनाथ सिंह को लखनऊ सीट पर 10,06,483 वोट मिले थे. वहीं दूसरे स्थान पर कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी थीं जिन्हें 2, 88,357 वोट मिले थे.
Previous articleअली बजरंगी बयान में फंसे योगी आदित्यनाथ, बजरंगी की शरण लेने पहुंचे लखनऊ
Next articleसोनी राजदान और आलिया भट्ट पर भड़कीं पायल, बोलीं- NRC लागू हुआ तो जाना पड़ेगा देश छोड़कर