राजनाथ सिंह आज ‘मां भारती के सपूत’ वेबसाइट का करेंगे शुभारंभ, शहीद और अपंग जवानों के परिजनों को होगा फायदा

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज ‘मा भारती के सपूत’ नाम की एक वेबसाइट को लांच करेंगे। इसके द्वारा शाहिद  सैनिकों के परिजनों को सहयोग के लिए सशस्त्र बल युद्ध बलिदान कल्याण कोष (AFBCWF) में योगदान करने में मदद करेगी। इसे  राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रीय समर स्मारक परिसर में एक आयोजन में प्रारंभ किया जाएगा। ‘मां भारती के सपूत’ वेबसाइट के लिए भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन ‘गुडविल एंबेसडर बनने के लिए राजी हो गए हैं। सेना में सेवा के दौरान दिब्यांग हुए जवान और अलंकृत-सैनिकों के परिजनों और रिश्तेदारों को भी निमंत्रण दिया गया है। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन गुडविल एंबेसडर होंगे।

राजधानी दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल पर आयोजित होने वाले इवेंट में इस वेबसाइट का शुभारंभ किया जाएगा। आयोजन में प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष, तीनों सेना अध्‍यक्ष, परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता और रक्षा मंत्रालय के अफसर, व्‍यापार जगत, कॉर्पोरेट प्रमुख, बैंकों के चेयरमैन  और मैनेजिंग डायरेक्टर, खिलाड़ी और मशहूर हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।

इस मौके पर सक्रिय सैन्य अभियानों में दिब्यांग और शहीद हुए जवानों के दस परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। कई युद्ध-सज्जित जवानों के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles