राजनाथ सिंह ने किया नए ‘थल सेना भवन’ का शिलान्यास, 7.5 लाख वर्गमीटर में होगा मुख्यालय

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में सेना के नए भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान थल सेना प्रमुख एम.एम नरवणे भी मौजूद रहे। ‘थल सेना भवन” लगभग 39 एकड़ में फैला होगा। कार्यालय परिसर औऱ पार्किंग के निर्माण के लिए लगभग 7.5 लाख वर्गमीटर क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा। भवन का निर्माण पांच साल में पूरा कर लिया जाएगा।

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने नए सेना भवन का शिलान्यास किया है। यह देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले सशस्त्र बलों के नायकों का प्रतिनिधित्व करेगा। सेना भवन की आवश्यकता पिछले कई सालों से महसूस की जा रही थी।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस भवन में 6014 ऑफिस बनाए जाएंगे। इनमें 1684 सैन्य और सिविल अफसर के लिए होंगे, जबकि 4330 उप-कर्मचारियों के ऑफिस होंगे।

सेना मुख्यालय के एक वरिष्ठ सैन्य-अधिकारी के मुताबिक सरकार ने राजपथ के करीब जो नया सेंट्रल-विस्टा प्लान तैयार किया है उसमें साउथ ब्लॉक को म्यूजियम में तब्दील कर दिया जाएगा। ऐसे में साउथ ब्लॉक स्थित (थल) सेना प्रमुख और दूसरे अहम डायरेक्ट्रेट्स को भी इस बिल्डिंग को खाली करना होगा। इसीलिए अब थलसेना के लिए नया मुख्यालय बनाने की तैयारी है।

गौरतलब है कि तीनों सेनाओं में सबसे बड़ी थल सेना, कई सालों से नई इमारत की मांग कर रही थी जिससे की शहर में अलग अलग फैले कार्यालयों को एक साथ लाया जा सके।

Previous articleसीएम बनने के बाद पहली बार दिल्ली आएंगे उद्धव ठाकरे, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
Next articleसोनभद्र की पहाड़ियों में मिला तीन हजार टन सोना