जम्मू – कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों को तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है। जिसके बाद बीते 24 घंटों से सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। राजौरी के कालाकोट के सूम में घने जंगल और गुफाओं के कारण सेना को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार की देर शाम दहशतगर्दों और सेना के जवानों के मुठभेड़ भी हुई, जिसमें 9 पैरा कमांडो स्पेशल यूनिट के 3 जवानों को चोट आई है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। सेना इस तलाशी अभियान में खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद ले रही है।
#WATCH | A joint operation by the Indian Army and J&K Police was launched in the area of Kalakote. A specific intelligence about the move of some unidentified individuals was received on 1st October by J&K Police.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/M2L8AMURn4
— ANI (@ANI) October 3, 2023
रविवार रात से ही सीआरपीएफ और जम्मू – कश्मीर के आला अधिकारी पूरे ऑपरेशन पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही अनंतनाग के कोकेरनाग में सेना और आतंकियों के बीच कई दिनों तक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना के एक कर्नल, मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक डिप्टी एसपी शहीद हो गए थे। सेना ने इन वीर जवानों का बदला लेते हुए ट्रेंड आतंकी उजैर समेत दो को मार गिराया था। इसी कड़ी में सेना ने पूरी घाटी में तलाशी अभियान चला रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजौरी से लगभग 50 किलोमीटर दूर कालाकोट के वनीय इलाकों में सेना ड्रेन की मदद से तीन दहशतगर्दों को देखा था, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सेना सर्च ऑपरेशन चलाया। घने जंगल और गुफाएं होने के कारण सेना ने खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद ले रही है।