जम्मू-कश्मीर: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 जवान घायल

जम्मू – कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों को तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है। जिसके बाद बीते 24 घंटों से सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। राजौरी के कालाकोट के सूम में घने जंगल और गुफाओं के कारण सेना को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार की देर शाम दहशतगर्दों और सेना के जवानों के मुठभेड़ भी हुई, जिसमें 9 पैरा कमांडो स्पेशल यूनिट के 3 जवानों को चोट आई है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। सेना इस तलाशी अभियान में खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद ले रही है।

रविवार रात से ही सीआरपीएफ और जम्मू – कश्मीर के आला अधिकारी पूरे ऑपरेशन पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही अनंतनाग के कोकेरनाग में सेना और आतंकियों के बीच कई दिनों तक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना के एक कर्नल, मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक डिप्टी एसपी शहीद हो गए थे। सेना ने इन वीर जवानों का बदला लेते हुए ट्रेंड आतंकी उजैर समेत दो को मार गिराया था। इसी कड़ी में सेना ने पूरी घाटी में तलाशी अभियान चला रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजौरी से लगभग 50 किलोमीटर दूर कालाकोट के वनीय इलाकों में सेना ड्रेन की मदद से तीन दहशतगर्दों को देखा था, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सेना सर्च ऑपरेशन चलाया। घने जंगल और गुफाएं होने के कारण सेना ने खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद ले रही है।

Previous articleगहरी नींद में सो गया विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर, जगने की सभी उम्मीदें खत्म
Next article5 अक्‍टूबर से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज , जानें कब, कैसे और कहां देख सकेंगे सभी मैच