Friday, October 18, 2024
f08c47fec0942fa0

राज्यसभा उपसभापति चुनाव: NDA के हरिवंश और कांग्रेस के बीके प्रसाद के बीच मुकाबला

नई दिल्ली: राज्यसभा के उपसभापति पद आज चुनाव होना है. इसमें एनडीए के हरिवंश का मुकाबला विपक्ष के हरि प्रसाद से है. चुनाव आज सुबह 11 बजे से होगा. इससे पहले एनडीए आज सुबह बैठक करेगा. हरिवंश जदयू के राज्यसभा सांसद हैं, जिन्हें सत्तापक्ष ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं विपक्ष की ओर से एनसीपी ने जब वंदना चह्वाण को चुनाव लड़ाने से मना कर दिया तो कांग्रेस ने अपने राज्यसभा सांसद बीके हरिप्रसाद को उम्मीदवार घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-  करुणानिधि : द्रविड़ राजनीति के शलाका पुरुष

भाजपा से नाराज चल रही शिवसेना ने भी एनडीए उम्मीदवार के पक्ष लेने का फैसला किया है और अब टीआर के समर्थन के बाद बीजेपी का राह और आसान होती दिख रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी कांग्रेस से नाराज है. उसकी मांग है कि बिना कांग्रेस अध्यक्ष के समर्थन मांगे पार्टी उसके उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेगी.

वहीं समाजवादी पार्टी भी असमंजस में नजर आ रही है. सपा तो किसी एक उम्मीदवार के नाम पर सर्वसम्मति नहीं बन पाने के लिए नाराज है. पार्टी ने इसके लिए भाजपा और कांग्रेस को समान रूप से जिम्मेदार ठहराया है.

ये भी पढ़ें- CM योगी ने बढ़ाया होमगार्डों का दैनिक भत्ता, अब मिलेगें इतने रुपए

इस चुनाव में हरि प्रसाद की जीत और हार 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की एकजुटता का लिटमस टेस्ट होगा. राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है. इस चुनाव में न सत्ता पक्ष के पास बहुमत है और न ही विपक्ष के पास. राज्यसभा की 245 सीटों में 244 सांसद हैं. एक सीट रिक्त है. इस लिहाज से उपसभापति पद पर जीत के लिए 123 सदस्यों का वोट चाहिए.

अगर दि अन्नाद्रमुक (13), बीजद (9), टीआरएस (6) और वाईएसआर कांग्रेस (2) का समर्थन एनडीए को मिल जाता है तो उसके पास 126 वोट हो जाएंगे. राज्यसभा में भाजपा के 73 और कांग्रेस के 50 सदस्य हैं. भाजपा के सहयोगी जदयू, शिवसेना और अकाली दल के क्रमश: 6 और 3-3 सदस्य हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles