हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी बीच, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बीजेपी के बढ़ते रुझानों पर एक विवादित बयान दिया है। मुजफ्फरनगर में बोलते हुए, टिकैत ने कहा, “अगर इतनी नाराजगी के बाद भी BJP की सरकार बनती है, तो देश गड्ढे में जाएगा और पूरा देश बिकेगा।”
जनता की नाराजगी पर सवाल
टिकैत ने आगे कहा कि हरियाणा में इस सरकार से जनता नाराज थी, लेकिन फिर भी ये कैसे हो रहा है कि जनता की नाराजगी के बावजूद सरकार वही बनती जा रही है, यह उनकी समझ में नहीं आ रहा। उन्होंने यह भी कहा कि, “हमें तो नहीं लगता कि हरियाणा में जनता ने मौका दे दिया होगा; कुछ न कुछ घालमेल जरूर होगा।”
चुनाव जीतने के तरीके पर सवाल उठाए
राकेश टिकैत ने बीजेपी के रुझानों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, “बीजेपी की सीटें आगे चल रही हैं, लेकिन माहौल उनके खिलाफ है। वे कैसे लोगों को तोड़ते हैं, उनके पास बड़ा गणित है। चुनाव जीतने के लिए कौन-कौन से तरीके होते हैं, इस सरकार को सबसे ज्यादा पता है।”
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी के बढ़ते रुझानों का विरोध करते हुए कहा कि उनके पास जो जानकारी है, उसके अनुसार कांग्रेस बहुमत के करीब पहुंच रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कई विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस जीत रही है, लेकिन नतीजों को अपडेट नहीं किया जा रहा है। “तुम लोग डटे रहो, बहुमत आ रही है,” उन्होंने कहा, “बॉल उनके पास है, लेकिन गोल हम मारेंगे।”
इस तरह हरियाणा के चुनावी नतीजों पर स्थिति लगातार बदल रही है, और विभिन्न दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएँ इस चुनाव की गर्मी को और बढ़ा रही हैं।