राखी सावंत की गोद में जाते ही डर गया बच्चा, दहाड़े मार लगा रोने, फिर…

राखी सावंत अपने एक खास दोस्त की शादी में पहुंची थीं। यहां पहुंचकर राखी ने शादी के जश्न में जमकर ठुमके लगाए। साथ ही उन्होंने ‘आज मेरे यार की शादी है’ गाने पर जोरदार डांस किया। राखी सावंत का डांस करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है।

इस वीडियो में राखी शादी में जमकर डांस करती नजर आ रही हैं। साथ ही वहां पर मौजूद सभी राखी के डांस पर खूब तालियां बजा रहे हैं और उनके साथ एक बार डांस करने की ख्वाहिश लिए उनकी तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं।

इसके साथ ही इस शादी सामरोह से राखी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक बच्चे को गोद में लेती हैं. बच्चे को गोद में लेने की कोशिश के दौरान बच्चा रो पड़ता है। बच्चा राखी के पास आता है लेकिन जैसे ही वह राखी को देखता है तो वो डर कर दहाड़े लगाने लगता है। सोशल मीडिया पर राखी सावंत का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

इस  वीडियो के शुरुआत में राखी दिखती हैं और पीछे से आवाज आती है- दुल्हन हम ले जाएंगे. राखी जब बच्चे को गोद में लेती हैं और बच्चा रोने लगता है तो पीछे से किसी के सवाल पूछने की आवाज आती है-‘आखिर बच्चा क्यों डर रहा है?’ राखी जब बच्चे को पकड़ रही होती हैं तो वह आश्वासन देते हुए कहती हैं- ‘आप जाइए आप जाए।’ बच्चा गोद में लिया ही होता है और एक्ट्रेस जोर से बोल पड़ती हैं- ‘अरे हमरी सादी तो नहीं..’ तभी बच्चा रो पड़ता

राखी भी बच्चे के रोने को देख कर और चिल्लाती हैं, तो बच्चा उनसे भी तेज चिल्लाता है. आसपास खड़े लोग कहते हैं- मम्मी को बुलाओ, मम्मी को बुलाओ। एक शख्स पीछे से कहता है- ‘ये दुल्हन हम नहीं ले जाएंगे। आखिर ये बच्चा क्यों डर रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles