अयोध्या जाने वाले राम भक्तों को रेलवे की बड़ी सौगात, इस ट्रेन में सस्ते दाम पर मिलेगा स्वादिष्ट खाना

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से यहां बड़ी संख्या में भक्त प्रभु श्रीराम का दर्शन करने आ रहे हैं. ऐसे में ‘आस्था ट्रेन’ से यहां आने वाले भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राम भक्तों और तीर्थ यात्रियों के लिए इस ट्रेन में सस्ते दाम पर शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गई है. इस ट्रेन में तीर्थ यात्रियों को स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे. सामने आ रही जानकारी के अनुसार इसकी कीमत भी 100 रुपए से कम रखी गई है.

आस्था ट्रेन में यात्रियों को महज 90 रुपए में दोपहर और रात का भोजन दिया जाएगा. तो वहीं, 15 रुपए में चाय और 50 रुपए में नाश्ता दिया जाएगा. इस ट्रेन में भारतीय रेल की ओर से 5 साल से छोटे बच्चों के लिए मुफ्त में बेबी फूड देने की व्यवस्था की गई है. वहीं, रेल नीर की एक बोतल सभी यात्रियों को फ्री में दी जाएगी. इन सब के अलावा अगर किसी यात्री की ओर से मांग की जाती है तो जैन भोजन का भी प्रबंध करना होगा.

रेलवे की ओर से आस्था ट्रेन में यात्रियों के लिए खाने में आलू का पराठा, प्लेन पराठा, वेज कटलेट, पूरी सब्जी, मटर पुलाव, वेज पुलाव, जीरा राइस, चपाती, गुजराती कढ़ी, गुजराती खिचड़ी, वड़ा, पोंगल, उपमा, ब्रेड पकोड़ा, छोले कुलचे, पाव भाजी, दही, अचार, चटनी, गुलाब जामुन, मिल्क शेक तक की व्यवस्था की गई है.

इस ट्रेन में खाना बनाने वाले के लिए रेलवे की ओर से निर्देश भी जारी किया गया है. रेलवे के निर्देश के अनुसार किचन में खाना पकाने वाले को गुटखा, पान, तंबाकू, सिगरेट का सेवन नहीं करना होगा. इसके साथ ही खाना बनाने वाले कुक को खाना बनाने से पहले स्नान करना होगा. इसके अलावा खाना बनाते समय कुक को सिर पर नेट और हाथों में दस्ताने पहनना अनिवार्य किया गया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles