Wednesday, April 2, 2025

योगी के मंत्री का बड़ा बयान, 2019 से पहले बनेगा राम मंदिर

उत्तर प्रदेश की गलियों में राम मंदिर का मुद्दा इस वक्त सबसे अहम बना हुआ है. योगी सरकार से संत समाज को काफी उम्मीदें हैं कि वो राम मंदिर का निर्माण करवाएंगे. वहीं इस बीच योगी सरकार के धर्मार्थ कार्य मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास निश्चित तौर पर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले होगा और सीएम योगी ही शिलान्यास करेंगे. लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मथुरा में कहा ‘भारत का जनमानस आज अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर चाहता है. इसलिए चाहे राजनेता हों कार्य पालिका हो या फिर न्यायपालिका, सभी को जनभावना का आदर करना चाहिए. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा और सीएम योगी आदित्यनाथ ही शिलान्यास करेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है.’

इस मुद्दे पर भी दिया बयान

वहीं इससे पहले मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी के अयोध्या छोड़ने वाले बयान पर भी बोले. उन्होंने कहा ‘अयोध्या में हमेशा संत आते रहे हैं. संत कुंभ में लाखों की तादाद में पहुंचते हैं. किसी को डरने की जरूरत नहीं है. सीएम ने कानून व्यवस्था कायम करने की मिसाल पेश की है.’

शराब-मांस पर बाद में लगेगा प्रतिबंध

वहीं पिछले दिनों योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री और योगी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ‘साधु संतों और करोड़ों भक्तों की मांग थी कि राम और कृष्ण की नगरी में मांस और शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगाया जाए. उनकी मांग का सम्मान करते हुए राज्य सरकार अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा के आसपास के इलाके और मथुरा में भगवान कृष्ण के जन्म स्थान के आसपास के इलाके को तीर्थ स्थान घोषित करने की योजना पर काम कर रही है’ वहीं अब लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि मथुरा और अयोध्या में शराब की बिक्री जारी रहेगी क्योंकि तीर्थ नगरी घोषित होने से पहले लाइसेंस दिए जा चुके हैं. मांस और शराब की बिक्री पर बाद में प्रतिबंध लगेगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles