अयोध्या में 1992 जैसे हालात, डरे-सहमे लोगों ने जमा किया अतिरिक्त राशन
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में विश्व हिंदू परिष्द यानि विहिप की विशाल धर्म सभा रविवार 25 नवंबर को होनी है. ऐसे में शहर में 1992 जैसा माहौल पनप गया है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को यहां जुलूस निकाले, जिसके चलते यहां के लोग डर-सहमे हुए हैं.
इलाके में हालात बिगड़ने की आशंका में लोग अभी से अतिरिक्त राशन जमा करने लगे. वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, यूपी पीएसी और पुलिस बल को भारी संख्या में तैनात किया गया है.
25 नवंबर को ये होगा
विहिप ने राम मंदिर के निर्माण के लिए अयोध्या में रविवार को धर्म संसद बुलाई है, जिसकी तैयारियां कई दिनों से चल रही थी. वहीं विहिप ने संभावना जताई है कि ये विशाल धर्म सभा होगी, जिसमें 1 लाख से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवादित स्थल के आसपास याथास्थिति का किसी भी हालत में उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा.
हालांकि, यहां कितनी संख्या में जवानों को तौनात किया गया है, इसके बारे में अधिकारियों ने स्पष्ट आंकड़े तो नहीं बताए, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां अंदर और बाहर सुरक्षा मुस्तैद की गई है.
विहिप का विरोध, उद्धव को दिखाएंगे काले झंडे
फैजाबाद के डिविजनल कमिश्नर मनोज मिश्रा ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि ‘सिर्फ दर्शन करने वालों को ही मंदिर परिसर में जाने दिया जाएगा, लेकिन स्थानीय व्यापारियों को आशंका है कि इस धर्मसभा के द्वारा कहीं 6 दिसंबर 1992 जैसे हालात दोबारा न हो जाए.’ उन्होंने कहा कि इसी कारण की वजह से उन्होंने विहिप की इस सभा का विरोध करने का निर्णय किया है और वो महाराष्ट्र से आ रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को काला झंडा दिखा कर विरोध जताएंगे.
जुलूस निकालने से विहिप को नहीं रोक पाए
दूसरी तरफ विहिप नेता भोलेंद्र सिंह का कहना है कि ‘हिंदू-मुस्लिम परिवार डरे सहमे हुए हैं’ इसी के कारण वो अभी से अतिरिक्त राशन जुटा रहे हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि शहर में भले ही धारा 144 लागू हो, मगर वो विहिप को गुरुवार को जुलूस निकाले से रोक न सकी. ये जुलूस बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने निकाला था, जो कि जोर से राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे के नारे लगा रहे थे. ये जुलूस मुस्लिम बहुल इलाकों से होते हुए निकला था.