मोदी ने राम मंदिर नहीं बनवाया तो आने वाले चुनावों में जनता उन्हें नकार देगीः नृत्य गोपाल

महंत ने आगे कहा, "हम मोदी-योगी की सरकार से कहते हैं, आपको शासन के लिए ही नहीं, मंदिर निर्माण के लिए भी भेजा गया है. मंदिर निर्माण करते हैं तो उनका भी भला है पार्टी का भी भला है, यदि मंदिर निर्माण नहीं करते तो उनका भी बंटाधार और पार्टी का भी बंटाधार होगा."

फोटो साभारः Google

अलीगढ़ः अयोध्या राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने राम मंदिर के निर्माण को लेकर रविवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में शीघ्र ही राम मंदिर का निर्माण नहीं कराया तो यह भाजपा और मोदी के लिए घातक होगा, आने वाले चुनाव में जनता उन्हें नकार देगी.

अलीगढ़ में मी़डिया से रूबरू दास ने कहा, “मोदी के सामने राष्ट्र के साथ-साथ और भी समस्याएं हैं. मोदी अपना और पार्टी का कल्याण चाहते हैं तो जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दें तो उनका भी भला है और पार्टी का भी भला है. रामजी के राज में देर है अंधेर नहीं.”

महंत ने आगे कहा, “हम मोदी-योगी की सरकार से कहते हैं, आपको शासन के लिए ही नहीं, मंदिर निर्माण के लिए भी भेजा गया है. मंदिर निर्माण करते हैं तो उनका भी भला है पार्टी का भी भला है, यदि मंदिर निर्माण नहीं करते तो उनका भी बंटाधार और पार्टी का भी बंटाधार होगा.”

ये भी पढ़ें- मोदी का मास्टरस्ट्रोक, 50 करोड़ गरीबों को मिलेगा अमीरों जैसा इलाज

SOURCEIANS
Previous articleविधायक के खिलाफ कार्रवाई से बरेली बीजेपी में बवाल, ब्राह्मण भड़के, एसएसपी को हटाने की मांग
Next articleदेश में घुस आए हैं 100 करोड़ घुसपैठिए, दीमक की तरह खा रहे हैः अमित शाह