4 जनवरी को होगी राम पर SC में सुनवाई, CJI की पीठ के हवाले केस

सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर मामले को लेकर 4 जनवरी को सुनवाई होगी. दरअसल, देश की सर्वोच्च अदालत में एक याचिका दायर कर मंदिर निर्माण में हो रहे देरी पर सवाल उठाया गया है और इसे जल्द निपटाने की गुहार लगाई गई है. इससे पहले अक्टूबर में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राम मंदिर मुद्दे पर कब सुनवाई होगी, उसे अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर तय करेगा.

सुनवाई हर दिन होनी चाहिए

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सोमवार को कहा कि बीजेपी ये मानती रही है कि बाबरी मस्जिद-राम मंदिर मसले की सुनवाई हर दिन होनी चाहिए ताकि जल्द कोई फैसला आ जाए. देश के कई संगठनों की मांग है कि सरकार कोर्ट का इंतजार न करे और सांसद में अध्यादेश लाकर मंदरि निर्माण कराए, लेकिन सरकार इस कदम से पीछे हटती रही है क्योंकि उसके कई घटक दल इसके समर्थक नहीं हैं.

इससे पहले पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में त्वरित सुनवाई से इंकार किया था और कहा था कि जनवरी के पहले हफ्ते में सुनवाई शुरू हो सकती है, लेकिन तारीख पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. वहीं अब सोमवार को इस मामले की सुनवाई की तारीख 4 जनवरी तय कर दी गई है.

Previous articleपश्चिम बंगाल- कार्यक्रम हुआ हिंसक, पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बरसाई लाठी
Next articleमोदी के मंत्री बोले मैं जवाहर लाल नेहरू के भाषणों का मुरीद हूं