अयोध्या में रामलला के VVIP दर्शन के नाम पर ठगी, गृह ​मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

अयोध्या में रामलला के VVIP दर्शन के नाम पर ठगी,  गृह ​मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर उद्घाटन में प्रवेश के लिए हर व्यक्ति बेचैन है। इसी बात का फायदा उठाकर साइबर ठगों ने भी अपना जाल फैला दिया है। 22 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर में वीवीआईपी प्रवेश के नाम पर ठगी शुरू कर दी है। गृह मंत्रालय ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है।

आमजन को जागरूक करने के लिए मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने वीडियो भी जारी किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की साइबर क्राइम यूनिट पुलिस उपायुक्त डा. हेमंत तिवारी का कहना है कि सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है।

आनलाइन ठगी करने वाले जालसाज श्रीराम के वीवीआईपी दर्शन कराने का झांसा दे रहे हैं। कोई भी व्यक्ति जो झांसे में आता है उसे रामजन्म भूमि गृह संपर्क अभियान नामक एप्लीकेशन (एपीके) डाउनलोड कराते हैं। इसके बाद खातों की जानकारी चुरा बैंक खाता से पैसे उड़ा ले रहे हैं। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वीआईपी दर्शन के नाम पर जो व्यक्ति एपीके फाइल डाउनलोड करेगा उसका मोबाइल एक्सेस ठगों के पास चला जाएगा और फिर खाता साफ हो जाएगा।

ठगों ने वाट्सएप पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि रामजन्मभूमि गृहसंपर्क अभियान एपीके डाउनलोड करो। इसे राम भक्त या हिंदू परिवारों में उनकी ओर से भेजा रहा है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करते ही मोबाइल हैक हो जाएगा। इसके बाद बैंक खाता साफ हो जाएगा।

Previous articleप्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने पर बीजेपी का हमला, कहा- ‘चंद कट्टरपंथी वोटों के लिए प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जा रहे कांग्रेस के नेता’
Next article100 अमृत भारत ट्रेन चलाएगी मोदी सरकार, जानिए कितना होगा किराया