अयोध्या में सुरक्षा के खास इंतजाम, निमंत्रण पत्र के साथ QR कोड दिखाने पर ही मिलेगा प्रवेश

अयोध्या में सुरक्षा के खास इंतजाम, निमंत्रण पत्र के साथ QR कोड दिखाने पर ही मिलेगा प्रवेश

 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इस दिन अयोध्या की सुरक्षा किसी अभेद्य किले जैसी होगी. इस दिन राम मंदिर में प्रवेश इतना आसान नहीं होने वाला है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में केवल वहीं लोग शामिल हो सकेंगे जिन्हें श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण भेजा गया है. लेकिन सिर्फ निमंत्रण पत्र दिखाने से ही मंदिर परिसर में एंट्री नहीं होगी. ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण पत्र के साथ ही एक एंट्री पास भी जारी किया गया है. जिस पर बने क्यू आर कोड के जरिए ही मंदिर परिसर में एंट्री मिल पाएगी.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी गई है. ट्रस्ट के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राम मंदिर से सिर्फ न्योते से ही एंट्री नहीं होगी बल्कि इसके साथ दिए गए एंट्री पास की भी जरूरत होगी. इस एंट्री पास पर ट्रस्ट की ओर से एक क्यूआर कोड दिया गया है. एंट्री गेट पर जब इस क्यू आर कोड का मिलान होगा तभी एंट्री संभव हो सकेगी.

ट्रस्ट द्वारा जारी एंट्री पास पर आने वाले मेहमान की पूरी जानकारी रहेगी. एंट्री पास पर आने वाले का पूरा नाम, फोटो, मोबाइल फ़ोन नंबर, आधार नंबर और कैटगरी के बार में जानकारी दी गई है. इसके अलावा इस पर एंट्री पास को इश्यू करने वाले के हस्ताक्षर भी होंगे. इसके  साथ ही इस पर ट्रस्ट की ओर से जारी किया गया एक बार कोड होगा. गेट पर इस बार कोड के मिलान के बाद ही मंदिर परिसर में मेहमानों की एंट्री हो सकेगी.

Previous articleथिएटरों में होगा प्राण प्रतिष्ठा की लाइव स्ट्रीमिंग, मात्र 100 रुपए में बेवरेज और पॉपकॉर्न कॉम्बो भी
Next articleइन राज्यों में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन रहेगी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट