ट्रस्ट के ऐलान से नाराज हुए अयोध्या के महंत- सरकार पर लगाया आरोप

अयोध्या- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बनाए गए ट्रस्ट पर बवाल शुरू हो गया है. श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में पुराने लोगों को शामिल ना किए जाने से राम जन्मभूमि से जुड़े महंत नाराज हैं. वो इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे. उन्होंने सरकार पर अन्याय का आरोप लगाया. इस मामले में दिगम्बर अखाड़े के महंत सुरेश दास ने आज संतो का बैठक बुलाई है. बैठक में आगे का फैसला होगा
हम बैठक में आगे की कार्यवाही करेंगे. अगर जरूरत हुई तो आंदोलन होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कहा था कि नृत्य गोपाल दास शामिल होंगे.

प्रयागराज में ज्यादातर संत इस बात से खुश हैं कि सरकार ने बनाई अपनी कमेटी में ऐसे लोगों को रखा है जिनका सियासत से कोई नाता नहीं है. हालांकि नृत्य गोपाल दास सरीखे कुछ लोगों को शामिल नहीं करने पर संतो ने कहा कि इन्हें होना चाहिए था, लेकिन उनका मतलब मंदिर बनने से है. किसी ट्रस्ट से नहीं है, किसी समिति से नहीं है.

Previous articleकर्नाटक में मंत्रिमंडल का विस्तार- 10 नए मंत्री ने ली शपथ
Next articleरंजीत बच्चन मर्डर केस में खुलासा, पत्नी ने ही रची थी साजिश