राम मंदिर ट्रस्ट ने दिया पीएम मोदी को अयोध्या आने का न्योता, मोदी बाले-‘विचार करेंगे’

महंत नृत्य गोपाल दास ने की पीएम मोदी से मुलाकात

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ‘ट्रस्ट’ के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास समेत ट्रस्ट के सदस्यों ने गुरूवार को पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की और साथ ही उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण भी दिया। जिस पर पीएम मोदी ने कहा कि विचार करेंगे।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बनाए गए ट्रस्ट की पहली बैठक बुधवार को हुई थी। जिसमें ट्रस्ट के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद के नेता चंपत राय और कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरी भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद महंत नृत्य गोपाल दास ने संवाददाताओं से कहा, कि हमने प्रधानमंत्री को अयोध्या आने का न्यौता दिया है, उन्होंने कहा है कि वे इस पर विचार करेंगे।

हालांकि ट्रस्ट के द्वारा भूमिपूजन की तारीख अभी तय नहीं हुई हैं। बाद में विश्व हिंदू परिषद के नेता चंपत राय ने बताया कि न्यासी प्रधानमंत्री मोदी से मिले और यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी।

इस बीच, विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि रामनवमी के मौके पर 25 मार्च से 8 अप्रैल तक ‘रामोत्सव’ मनाया जाएगा। इस उत्सव के दौरान विहिप कार्यकर्ता देशभर के 2.75 लाख गांवों में पहुंचेंगे जिन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन में योगदान दिया था।

न्यास की दिल्ली में बुधवार को हुई बैठक में महंत नृत्य गोपालदास को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास का ‘‘अध्यक्ष प्रबंध’’, विहिप के चंपत राय को महासचिव और पूर्व वरिष्ठ नौकरशाह नृपेन्द्र मिश्रा को भवन निर्माण समिति का चेयरमैन बनाया गया है। स्वामी गोविंददेव गिरि को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। अयोध्या में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में न्यास का बैंक खाता खोलने का निर्णय किया गया है।

राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले में उच्चतम न्यायालय के पिछले साल 9 नवंबर को दिए गए ऐतिहासिक फैसले के बाद नरेन्द्र मोदी सरकार ने इस 15 सदस्यीय ट्रस्ट का गठन किया था। फैसले में विवादास्पद स्थल पर मंदिर के निर्माण की अनुमति दी गई थी । बहुत से हिंदुओं का मानना है कि इसी स्थल पर भगवान राम का जन्म हुआ था।

Previous articleवार्ताकारों की अपील बेअसर, दूसरे दिन भी नहीं माने प्रदर्शनकारी
Next article‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ बोलने वाली लड़की पर राजद्रोह का मामला दर्ज, 14 दिन के हिरासत में भेजा