Wednesday, April 2, 2025

Ram Setu Box office Collection day 2: सेकेंड डे डगमगाई अक्षय कुमार स्टारर Ram Setu, जाने बुधवार को कितने का हुआ कलेक्शन

25 अक्टूबर को सिनेमा घरों में आई  बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु बॉक्स ऑफिस पर दूसरे ही दिन डगमगा गई। बुधवार यानी बीते कल टिकट काउंटर पर फिल्म की कमाई  में भारी कमी दर्ज की गई है। अभिषेक शर्मा के डायरेक्शन में बनी Ram Setu को बनाने में  215 करोड़ रुपये का कुछ खर्च आया हैं। इस फिल्म को निर्माताओं ने लगभग तीन हजार स्क्रीन्स पर जारी किया है। 

फिल्म का प्रमोशन भी सीमित ही किया गया। इसका प्रभाव फिल्म के कलेक्शनपर देखने को मिल रहा है।2022 में लगातार तीन फ्लॉप फिल्म कर चुके अक्षय कुमार को अपनी आने वाली फिल्म से बेहद संभावनाएं  थी परंतु कमाई का ग्राफ देखकर किसी जादू की संभावना दिखाई नही दे रही रही है। राम सेतु का कलेक्शन  पहले दिन अवरेज ही रहा और दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म डगमगा गई। सेकेंड डे भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेस्टिव सीजन का फायदा नहीं उठा सकी।

इस मूवी ने ओपनिंग डे मात्र 15.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई  में काफी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने सेकेंड डे 11.40 करोड़ की कमाई की  है। कुल कारोबार की बात करें तो अब तक फिल्म ने मात्र 26.65 करोड़ रुपये का कॉलेशन किया हैं। अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार के लिए यह कारोबार कुछ भी नहीं है। निर्माताओं को अब सप्ताहांत से कुछ आश  है। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को फिल्म के कारोबार में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles