इन 5 चौपाइयों के जाप से दूर होंगी परेशानियां, बनेंगे सभी बिगड़े काम

Hanuman Jayanti 2019: इन 5 चौपाइयों के जाप से दूर होंगी परेशानियां, बनेंगे बिगड़े काम
 आज हम आपको हनुमान चालीसा की 5 चौपाईयों के बारे में बताएंगे जिनका जाप करने से आप के सारे दुख और परेशानियां दूर हो जाएंगी. साथ ही आप इच्छानुसार फल का प्राप्ति कर सकते हैं. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा करने से आप अपने सभी दुखों से पार पा सकते हैं. हनुमान अपने सभी भक्तों को सकंट से दूर रखते हैं. अगर आपके जीवन में पैसे, नौकरी या रिश्तों से जुड़ी कोई भी समस्या है तो आप इन चौपाइ का जाप करें…
भूत-पिशाच निकट नहीं आवे।
महाबीर जब नाम सुनावे।।
अगर किसी व्यक्ति को डर या भय लगता है तो वह रोज सांयकाल 108 बार इस चौपाई का जाप करे. ऐसा करने से हर भय से छुटकारा मिलता है.
नासे रोग हरे सब पीरा।
जो सुमिरे हनुमंत बलबीरा।।
इस चौपाई का रोजाना सुबह-शाम 108 बार जाप करने से रोग और बीमारी से मुक्ति मिलती है. अगर आप किसी बड़ी बीमारी की चपेट में आ गया है तो इस चौपाई का जाप जरुर करें.
अष्ट-सिद्धि नवनिधि के दाता।
अस बर दीन जानकी माता।।
इस चौपाई का मतलब होता है कि हनुमान जी आठ सिद्धि और नौ निधियों को देने वाले भगवान हैं. मां सीता ने हनुमान को यह वरदान दिया था. अगर आप खुद को कमजोर समझते हैं और शक्तियों की प्राप्ति करना चाहते हैं तो रोज ब्रह्म महूर्त में आधा घंटा इस चौपाई का जाप जरुर करें.
 
भीम रूप धरि असुर संहारे।
रामचंद्रजी के काज संवारे।।
अगर आपकी लाख कोशिशों के बाद भी आपके कार्य पूर्ण नहीं हो पाते और आप अपने शत्रुओं से परेशान रहते हैं तो इस चौपाई का कम से कम 108 बार जाप करें. आपके सभी रुके हुए पूरे होंगे.
 
बिद्यबान गुनी अति चातुर।
रामकाज करीबे को आतुर।।
यदि किसी व्यक्ति को विद्या और धन चाहिए तो इस चौपाई के जप से हनुमान जी का  आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है. विद्या प्राप्त करने के लिए इस चौपाई का प्रतिदिन 108 बार जप करें.
Previous articleसीरम इंस्टिट्यूट के CEO ने कहा- अन्य देशों की तुलना में भारत में कोरोना की स्थिति बेहतर
Next articleBihar News: इंडिगो की फ्लाइट में नशेड़ियों का हंगामा, दो यात्रियों को किया गया अरेस्ट