समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। रामगोपाल यादव ने इटावा में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘प्रयागराज की घटना में असल आरोपी नहीं मिल रहे हैं। दबाव है कि मारो जो पकड़ में आ जाएगा, उसको मार देंगे।
अतीक के पढ़ने वाले दो लड़कों को तो पहले ही दिन पकड़ ले गए। उनमें से एक की हत्या हो जाएगी आप देख लेना। संविधान जीवन देने का मौलिक अधिकार देता है किसी का जीवन आप ले नहीं सकते हैं, विधि सम्मत तरीके के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है।
पुलिस पकड़ ले फिर एनकाउंटर करे तो यह दंडनीय अपराध है। आज नहीं तो कल दूसरी व्यवस्था बनेगी, यह जो फर्जी एनकाउंटर करने वाले लोग हैं, सब बच जाते हैं, अधिकारी पर हत्या का मुकदमा कायम होगा।
बता दें उमेश पाल हत्याकांड पर पुलिस एक्शन में है। पुलिस ने सोमवार को हत्याकांड में शामिल दूसरे शूटर को मुठभेड़ में मार गिराया है। जबकि अतीक के बेटे असद समेत पांच आरोपी अभी भी फरार हैं।