सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो देवरिया कांड की CBI जांच : रामगोविंद चौधरी

लखनऊ: प्रदेश के देवरिया में बालिका आश्रय गृह से गायब हुईं बालिकाओं के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि देवरिया कांड की सीबीआई जांच सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश की निगरानी में कराए जाने की जरूरत है. उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अपना पाप छिपाने के लिए मुख्यमंत्री पूर्ववर्ती सरकारों पर आरोप मढ़ रहे हैं.

रामगोविंद चौधरी ने आईएएनएस से विशेष बातचीत के दौरान यह बातें कहीं, उन्होंने कहा, “देवरिया कांड के मामले में योगी सरकार अपना पाप दूसरों के सिर मढ़ना चाह रही है. हालांकि, इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय ने तल्ख टिप्पणी की है और सीबीआई जांच की निगरानी भी खुद ही करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ के दो महिला आश्रय गृहों से 26 महिलाएं लापता

” चौधरी ने कहा कि, “इस मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश से कराई जानी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।” यह पूछे जाने पर कि योगी सरकार देवरिया कांड के लिए पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहरा रही है, उन्होंने कहा, “पिछली सरकारों के दौरान यदि ऐसा हुआ तो यह मामला उजागर क्यों नहीं हुआ। योगी सरकार के समय यह कारनामा उजागर हुआ है. अब सरकार इसकी जांच में जानबूझकर विपक्षी दलों को घसीटने का काम कर रही है।” उन्होंने कहा कि देवरिया कांड तो महज एक बानगी है.

ये भी पढ़ें-  देवरिया के बाद अब हरदोई के शेल्टर होम से 19 महिलाएं गायब, जांच के आदेश

पूरे उप्र में महिलाओं के भीतर भय व्याप्त हो गया है. कई अन्य जिलों में भी आश्रय गृहों से बालिकाओं के गायब होने की खबरें आ रही हैं. प्रतापगढ़ हो या हरदोई, हर जगह से बालिकाएं गायब हो रही हैं. चौधरी ने कहा, “आखिर गायब हो रही बालिकाओं का पता क्यों नहीं लग पा रहा है. इन्हें कहां ले जाया जा रहा है.

प्रतापगढ़ में भी कई बालिकाएं गायब हुई हैं. यहां तो आश्रय गृह की संचालिका पूर्व में भाजपा की जिलाध्यक्ष और पार्षद रह चुकी हैं. आखिर वो कौन लोग हैं जो लड़कियों को गायब करने का काम रहे हैं” देवरिया कांड को लेकर पार्टी की आगे की क्या रणनीति है, इस पर चौधरी ने कहा, ” देवरिया कांड को पार्टी ने संसद भी उठाया है. सांसद डिंपल यादव भी इस मामले को जोर-शोर से उठा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- UP के देवरिया में मुजफ्फरपुर जैसा कांड, काली और सफेद गाडियों में भेजी जाती थी लड़कियां

विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पहले दिन ही इस मामले को जोरदार ढंग से उठाया जायेगा. सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती है।” उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में शहीदों के सपने भी चकनाचूर होकर शीशे की तरह बिखर रहे हैं. आज महिलाएं सुरक्षित नहीं रह गईं हैं, चारों तरफ भय का वातावरण बना हुआ है.

आवाज उठाने वालों के खिलाफ दमनात्मक रवैया अपनाया जा रहा है. रामगोविंद ने कहा कि भय के इस माहौल को देखते हुए ही पार्टी की तरफ से प्रजातंत्र बचाओ, देश बचाओ, साइकिल यात्रा निकाली जा रही है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने देवरिया कांड की जांच सीबीआई को सौंप दी है. इस बीच इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका पर संज्ञान लेते हुए सीबीआई जांच की निगरानी खुद ही करने की बात कही है.

Previous articleप्रतापगढ़ के दो महिला आश्रय गृहों से 26 महिलाएं लापता, डीएम ने दिए जांच के आदेश
Next articleराजभर सम्मलेन में CM योगी ने कहा- ‘पिछड़ा वर्ग तय करे कि वह सुहेलदेव के साथ हैं या गजनवी’