Live: विधायको को पुलिस ने किया गिरफ्तार,विरोध न करने की शर्त पर रिहा हुए अब्दुल्ला और सपा कार्यकर्ता

समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला आजम खान की गिरफ्तारी एवं सांसद आजम खान के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बाद सपा ने से सियासी जंग का एलान कर दिया है। इसके लिए विधायक अब्दुल्ला आजम खान की गिरफ्तारी एवं सांसद आजम खान के खिलाफ हो रही कार्रवाई से नाराज प्रदेशभर के सपा कार्यकर्ता गुरुवार को रामपुर में जुटेंगे। सपा मुखिया अखिलेश यादव भी रामपुर आ सकते हैं। हालांकि, अभी उनके आगमन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि देश भर से लगभग 10 हजार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रामपुर में एकत्रित होंगे।

मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीनों पर कब्जा करने समेत मदरसा आलिया की किताबें चोरी होने के बाद अब पुलिस प्रशासन सक्त हो गई है, और कार्रवाई तेज कर दी है।

मदरसा आलिया से गायब किताबों की तलाश में जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस ने बुधवार दूसरे दिन भी छापेमारी की। पुलिस को वहां से और किताबें मिली हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी कैंपस में शेरों की दो प्रतिमाएं भी मिली हैं, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसे रामपुर क्लब से उठाकर लाया गया था। सपा की सरकार में रामपुर क्लब को तुड़वा कर निरीक्षण भवन बनवा दिया गया था। शेरों की प्रतिमा गायब होने के संबंध में पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान और भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना ने पुलिस से शिकायत की थी। इसके अलावा यूनिवर्सिटी की एक बिल्डिंग के ताले तोड़ने के प्रयास किए गए हैं। यह तलाशी अभियान अभी जारी रहेगा।  बुधवार को पुलिस ने सांसद आजम खान के पुत्र एवं स्वार टांडा विधायक अब्दुल्ला आजम खान को भी गिरफ्तार कर लिया था।

जैसे ही यह खबर सामने आई तो प्रदेशभर के सपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने लगे। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी अपने कार्यकर्ताओं को रामपुर कूच करने का आदेश दे दिया। ऐसे में गुरुवार को प्रदेशभर से सपा कार्यकर्ता रामपुर पहुंचेंगे। समाजवादी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई है कि गुरुवार एक अगस्त को आजम खान के समर्थन में कई जिलों के सपाई रामपुर में जुटेंगे। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है, ताकि माहौल खराब ना होने पाए।

अखिलेश ने बुधवार शाम करीब पांच बजे ट्वीट कर के पार्टी कार्यकर्ताओं को इकट्ठा होने को कहा है। उन्होंने बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर के पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे गुरुवार को हर हाल में रामपुर पहुंचें। पार्टी की तरफ से यह निर्देश अब्दुल्ला आजम के संदर्भ में हो रही पुलिस कार्रवाई को देखते हुए दिए गए हैं।

डीएम रामपुर एके सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा और बकरा ईद के मद्देनजर धारा 144 (एक क्षेत्र में 5 से अधिक लोगों की सभा पर रोक) पहले से ही लागू है। हमें अतिरिक्त बल मिल गए हैं, हम किसी को भी सीमा से प्रवेश नहीं करने देंगे। जो कोई भी कानून और व्यवस्था का उल्लंघन करेगा, उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

बिलारी से रामपुर जाते समय बिलारी के सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान और कानपुर जिले के सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र के विधायक इरफान सोलंकी को बिलारी तहसील प्रशासन ने भिलाई नगर से निकलते ही हाईवे पर डाक बंगला के सामने रोक दिया। बिलारी विधायक समर्थकों को साथ लेकर रामपुर जा रहे थे, बिलारी के एसडीएम सीओ और कोतवाल ने दोनों सपा विधायकों और उनके समर्थकों को डाक बंगला के सामने हाईवे पर रोक कर वापस घर भेज दिया।

इसके बाद विधायक मोहम्मद फहीम इरफान और मोहम्मद इरफान सोलंकी डाक बंगले के सामने साथियों के साथ सांकेतिक धरने पर बैठ गए। इनके अलावा रामपुर जाने की कोशिश कर रहे सपा नेता धर्मेंद्र यादव और एसटी हसन हिरासत में लिए गए।

कई सपा नेता गिरफ्तार

अब्दुल्ला आजम की गिरफ्तारी के विरोध में बरेली से रामपुर जा रहे भगवत सरन गंगवार, अताउर्रहमान, सुल्तान बेग, पूर्व जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव,  पूर्व महानगर अध्यक्ष जफर बेग, योगेश यादव, सूरज बेग समेत कई सपा नेताओं को मीरगंज में अनुविश डिग्री कॉलेज के पास गिरफ्तार कर लिया गया है।  उन्हें बस में बैठाकर पुलिस लाइन लाया जा रहा है।़

रोके गए सपा जिलाध्यक्ष

इधर संभल से रामपुर जा रहे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष और गुन्नौर के पूर्व विधायक रामखिलाड़ी यादव को भी पुलिस और जिला प्रशासन ने सिरसी के पास रोक लिया।
रामपुर के माहौल को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से सांसद आजम खान के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। सपा नेताओं के अलावा आजम खान के समर्थक भी उनके घर के सामने बड़ी संख्या में इकट्ठा हो कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इधर प्रशासन की तरफ से इन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के लिए बस बुलाई गई है।
रामपुर एसपी अजयपाल शर्मा ने बताया कि सांसद आजम खान के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम को दोपहर करीब एक बजे पुलिस ने उनके घर में ही नजरबंद किया। इसके साथ ही पुलिस अन्य कार्यकर्ताओं को बस में भर कर ले गई। अबदुल्ला को कल यानी बुधवार को भी शांतिभंग करने और सरकारी कामों में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि शाम में अबदुल्ला नीचे मुचलके पर छूट गए थे।
 विधायक अबदुल्ला आजम खान के साथ लगभग 150 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। सभी कार्यकर्ताओं के साथ अबदुल्ला भी बस में बैठ कर गए। हिरासत में लिए गए सभी लोगों को मुर्तजा स्कूल और पुलिस लाइन में बनाये गए अस्थायी जेल में रखा गया है।
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला और कुछ समर्थकों को पुलिस ने रिहा कर दिया है। पुलिस ने इस शर्त पर उन्हें छोड़ा है कि अब वे किसी तरह का प्रदर्शन नहीं करेंगे। हालांकि आजम खान के घर के बाहर अब भी पुलिस बल तैनात है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles