बॉलीवुड में जब दो सुपरस्टार्स आमने-सामने आते हैं, तो धमाका होना तय है। अब सोचो, जब एक तरफ मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हों और दूसरी तरफ ‘एनिमल’ से बॉक्स ऑफिस हिला देने वाले रणबीर कपूर, तो मजा डबल नहीं, ट्रिपल होने वाला है। आलिया भट्ट ने ऐसा ही एक पोस्टर शेयर कर दिया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
आलिया भट्ट का धमाकेदार खुलासा
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो कहती दिखीं, “मैं ये आपको दिखाने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मेरे दो फेवरेट एक्टर्स एक साथ… हां, एक-दूसरे के खिलाफ!”
अब इस लाइन ने फैंस के दिमाग की बत्ती जला दी। वीडियो में जो पोस्टर दिखा, उसमें आमिर खान और रणबीर कपूर आमने-सामने थे। सबसे ऊपर लिखा था ‘द अल्टीमेट ब्लॉकबस्टर’ और नीचे लिखा था ‘साल की सबसे बड़ी राइवलरी, डायरेक्ट बाय नीतेश तिवारी।’
अब भाई, नीतेश तिवारी वही डायरेक्टर हैं जो 835 करोड़ की ‘रामायण’ बनाने जा रहे हैं। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर ये प्रोजेक्ट है क्या? क्या ये दोनों ‘रामायण’ में एक साथ नजर आएंगे? या फिर कोई नई फिल्म आ रही है?
फिल्म है या सिर्फ एक बड़ा ऐड शूट?
फैंस की एक्साइटमेंट तब और बढ़ गई जब आलिया ने कैप्शन में लिखा, “बैटल ऑफ द बेस्ट! कुछ एक्साइटिंग आ रहा है, बाकी जानकारी कल।”
अब सोशल मीडिया पर अलग-अलग कयास लगने लगे। कुछ लोगों को लगा कि ये किसी फिल्म की अनाउंसमेंट है, लेकिन फिर आलिया के कैप्शन के आखिर में छोटा सा क्लू था – “Ad shoot”। मतलब, ये कोई फिल्म या वेब सीरीज नहीं, बल्कि एक बड़ा ऐड शूट है। लेकिन ऐड शूट भी ऐसा, जिसे डायरेक्ट किया है खुद नीतेश तिवारी ने। जब इतने बड़े डायरेक्टर का नाम जुड़ा हो, तो ये मामूली ऐड नहीं हो सकता!
रणबीर कपूर Vs आमिर खान, आखिर माजरा क्या है?
रणबीर कपूर और आमिर खान पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं, और यही फैंस के लिए सबसे बड़ा ट्रीट है। रणबीर खुद आमिर खान के बहुत बड़े फैन हैं और कई इंटरव्यूज में इस बात को कबूल भी कर चुके हैं। अब जब दोनों स्क्रीन पर आमने-सामने होंगे, तो जाहिर है, मुकाबला जबरदस्त होने वाला है।
वैसे, इस साल रणबीर कपूर की कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही, लेकिन आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ आने वाली है। वहीं, रणबीर ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन इस ऐड शूट से पहले ही दोनों की जोड़ी ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गई है।
सोशल मीडिया पर फैंस की दीवानगी
जैसे ही आलिया भट्ट ने पोस्टर शेयर किया, वैसे ही फैंस की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “क्या होने वाला है? एक फिल्म या कुछ और?” वहीं, दूसरे ने लिखा, “रणबीर Vs आमिर? ये देखने के लिए बेताब हूं!”
कुछ लोगों को पहले लगा कि ये ‘रामायण’ से जुड़ा अपडेट है, लेकिन बाद में जब ऐड शूट का खुलासा हुआ, तब भी उनकी एक्साइटमेंट कम नहीं हुई। आखिरकार, नीतेश तिवारी इस ऐड को डायरेक्ट कर रहे हैं, और जब डायरेक्टर इतना बड़ा हो, तो ऐड भी किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं लगता।
रणबीर कपूर और आमिर खान की जोड़ी क्यों खास है?
बॉलीवुड में रणबीर कपूर और आमिर खान दोनों की अपनी-अपनी जगह है। एक तरफ रणबीर, जो अपने चार्म और परफॉर्मेंस से यंग जेनरेशन के फेवरेट हैं, तो दूसरी तरफ आमिर खान, जो अपने परफेक्शन और यूनिक स्टाइल के लिए जाने जाते हैं।
अब जब ये दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, तो ऑडियंस को कुछ हटके देखने को मिलेगा। और अगर ये महज एक ऐड शूट है, तब भी इसका बज क्रेजी लेवल पर है। ये देखकर लग रहा है कि आने वाले दिनों में बॉलीवुड में और भी बड़े धमाके होने वाले हैं!