Friday, April 18, 2025

रणबीर कपूर ने खोले दिल के राज: बोले- फिल्मी खानदान में समझा हिट-फ्लॉप का खेल, पापा के गुस्से का भी जिक्र

रणबीर कपूर बॉलीवुड के उन सितारों में से हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सबके दिल में जगह बनाई। उनकी फिल्म ‘रॉकस्टार’ आज भी लोगों की फेवरेट बनी हुई है। अपने शानदार करियर के साथ-साथ रणबीर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर ने अपनी जिंदगी के कई राज खोले और अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर के बारे में भी दिल की बात कही।

फिल्मी परिवार में सीखा जिंदगी का सबक

रणबीर ने निखिल कामत को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ का कच्चा-चिट्ठा खोला। उन्होंने कहा, “मैं एक फिल्मी खानदान में बड़ा हुआ हूं। अपने परिवार और रिश्तेदारों की कामयाबी और नाकामी को बचपन से देखता आया हूं। बहुत छोटी उम्र से ही मुझे समझ आ गया था कि कोई हिट क्यों होता है और कोई फ्लॉप क्यों। मैंने सुपर सक्सेसफुल लोगों को भी देखा और ऐसे लोगों को भी, जो हार से लड़ रहे थे। मैंने उनकी गलतियों को समझा और ऑब्जर्व किया।” रणबीर का ये अंदाज बताता है कि वो फिल्मी दुनिया की चकाचौंध के पीछे की सच्चाई को अच्छे से जानते हैं।

पापा के गुस्से से लिया सबक

अपने पिता ऋषि कपूर को याद करते हुए रणबीर ने एक पुराना किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, “पापा को फैंस पर गुस्सा आ जाता था। जब कोई ऑटोग्राफ या फोटो के लिए पास आता, वो उसे डांट देते थे। मैंने कई बार फैंस के चेहरों पर वो मायूसी देखी, जब पापा उन्हें झिड़क देते थे। तभी मैंने ठान लिया था कि मैं कभी अपने फैंस के साथ ऐसा नहीं करूंगा। आज अगर कोई मेरे साथ फोटो खिंचवाना चाहता है या ऑटोग्राफ लेना चाहता है, तो मैं उसे निराश नहीं करता।” रणबीर का ये सॉफ्ट कॉर्नर उनके फैंस के लिए उनकी इज्जत को और बढ़ा देता है।

आने वाली फिल्मों का धमाल

रणबीर आखिरी बार फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया था। अब उनके फैंस उनकी अगली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रणबीर जल्द ही ‘रामायण’, ‘लव एंड वॉर’, ‘एनिमल पार्क’ और ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में बड़े पर्दे पर धमाल मचाते दिखेंगे। इन फिल्मों को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है और रणबीर की एक्टिंग का जादू फिर से देखने की बेताबी साफ झलक रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles