रांची: माओवादियों ने रांची रेल मंडल को एक धमकी भरा पत्र दिया है. इस खत में रामगढ़ स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस पत्र में कहा गया है कि अगर रेलवे 10 दिनों के अंदर 20 लाख रुपये नहीं देगा तो स्टेशन पर यात्रियों का चिथड़ा-चिथड़ा उड़ा देगें. धमकी भरा पत्र किसी राष्ट्रीय पार्टी के कार्यकर्ता के नाम पर है, लेकिन रेलवे का कहना है कि हमने उनसे संपर्क किया, जिसमें उसने बताया कि किसी भी तरह का पत्र उसने नहीं दिया है. बल्कि, उसके नाम का इस्तेमाल इस पत्र में किया गया है.
रेलवे हाई अलर्ट पर
पत्र मिलने के बाद से रेलवे हाई अलर्ट पर है. वहीं पत्र की गंभीरता को देखते हुए रामगढ़ स्टेशन की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है. साथ ही रेलवे ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी है. वहीं पत्र में जिसने धमकी दी है उसका नाम गिरीडीह बताया जा रहा है. उसका कहना है कि पुलिस प्रशासन से उसके अच्छे ताल्लुकात हैं. इसलिए उसे इसको लेकर कोई भी परेशानी नहीं होगी.
पहले भी मिल चुकी है धमकी
ये पहली बार नहीं जब माओवादियों ने रेलवे को धमकी भरा पत्र दिया हो और रेलवे स्टेशन को उड़ाने की बात कही हो. इससे पहले भी माओवादियों की तरफ से झारखंड के कुछ स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई थी. वहीं रेलवे को मिला पत्र फर्जी भी लग रहा है क्योंकि जिसके नाम पर ये पत्र आया है. रेलवे ने उससे बात की तो पता चला कि उसने किसी को भी कोई पत्र नहीं भेजा है. फिलहाल रेलवे ने पत्र के आधार पर रामगढ़ रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी है क्योंकि रेलवे प्रशासन कहीं से भी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है.