भारत में घरेलू क्रिकेट का रोमांच शुरू हो गया है और देश भर में कई स्थानों पर एक साथ मैच चल रहे हैं। इसी कड़ी में ग्रूप स्टेज में गोवा और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आज अपना पहला मैच खेला और आते ही गदर मचा दी।
उन्होंने राजस्थान के विरुद्ध डेब्यू मैच की फर्स्ट इनिंग में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है। उन्होंने 52 गेंदों में छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया, जबकि 178 गेंद पर सेंचुरी लगाई। शतक पूरा करने के साथ ही उन्होंने अपने पिता सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया।
178 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्के की मदद से सेंचुरी लगाने के बाद अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पिता के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। ये कीर्तिमान था रणजी मैच में डेब्यू करने पर शतक जड़ने का। सचिन ने 1988 में डेब्यू रणजी मैच में गुजरात के विरुद्ध 100 रन की नॉट आउट इनिंग खेली थी। उन्होंने 129 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की थी। उस वक्त वह मात्र 15 साल के थे। उन्होंने अपनी इनिंग में 12 चौके जड़े थे। दूसरी पारी में उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था। यह मुकाबला ड्रॉ रहा था।