Don 3 में शाहरुख खान को रिप्लेस करेंगा ये एक्टर, जल्द रिलीज होगा अनाउंसमेंट वीडियो

फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ करने से शाहरुख खान ने मना कर दिया है। जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा था। लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मेकर्स ने ‘डॉन 3’ के लिए रणवीर सिंह को फाइनल कर लिया है। दरअसल, शाहरुख के मना करने के बाद से ही मेकर्स भरोसेमंद चेहरे की तलाश में थे। अब उनकी तलाश रणवीर सिंह पर आकर खत्म हो गई है।

बता दें कि ‘डॉन’ फ्रेंचाइजी की खबर आने के बाद से ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। पिछले दिनों ही निर्माता रितेश सिधवानी ने पुष्टि की थी कि फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। जिसके बाद खबर आई कि शाहरुख खान ने ‘डॉन 3’ करने से मना कर दिया है। अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने रणवीर सिंह का नाम फाइनल कर लिया है।

जाहिर है कि रणवीर सिंह पहले भी इस प्रोडक्शन हाउस के साथ ‘गली बॉय’ और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी फिल्में कर चुके हैं। ऐसे में मेकर्स ने ‘डॉन 3’ की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर डाल दी है। कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह ने भी फिल्म के लिए हामी भर दी है। बता दें कि मेकर्स ने रणवीर के साथ अनाउंसमेंट वीडियो भी शूट कर लिया है। जल्द ही वे वीडियो के साथ आधिकारिक अनाउंसमेंट करेंगे।
पहले खबरें थी कि मेकर्स ‘डॉन 3’ में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को साथ में लेना चाहते थे। जबकि रणवीर सिंह का कैमियो डालने की खबर थी। लेकिन अब जब शाहरुख खुद इस फिल्म से पीछे हट गए तो मेकर्स ने लीड एक्टर के लिए रणवीर को फाइनल कर लिया है। बता दें कि शाहरुख खान ‘डॉन 3’ का हिस्सा बनने के लिए इच्छुक नहीं हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक्टर कुछ कमर्शियल फिल्में करना चाहते हैं, जो दर्शकों के एक सार्वभौमिक वर्ग के लिए हों।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles