शिवसेना सांसद संजय राउत बुधवार यानी आज ED के समक्ष दोबारा प्रस्तुत होने जा रहे हैं। इससे पूर्व भी प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत से बल्लार्ड एस्टेट स्थित जोनल ऑफिस में पूछताछ की थी। वहीं, मंगलवार यानी बीते कल शिवसेना नेता के पारिवारिक मित्र सुजीत पाटकर से भी पूछताछ की गई थी। ED पात्रा चॉल विकास से जुड़े 1200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही है।
मंगलवार को पाटकर और उनकी अलग हो चुकी पत्नी स्वप्ना को तलब था। एक तरफ जहां स्वप्ना को शाम तक जाने दिया गया। वहीं, पाटकर से पूछताछ देर रात तक की गई । अब जांच एजेंसी ने दोनों से पूछताछ के बाद शिवसेना नेता राउत को सफाई देने के लिए तलब किया है।
खास बात है कि राउत की पत्नि वर्षा और स्वप्ना के पास संयुक्त रूप से अलीबाग में खरीदी हुई भूमि थी। अब प्रवर्तन निदेशालय को शक है कि यह भूमि पाटकर के द्वारा पात्रा चॉल धोखाधड़ी से डायवर्ट किए हुए रुपयों से खरीदी गई थी। चॉल धोखाधड़ी में राउत एक और कारोबारी मित्र प्रवीण राउत का नाम आया था, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।