Sanjay Raut: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के विरुद्ध आपत्तिजनक बयानबाजी के मामले में राज्यसभा सांसद संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि नासिक शहर में एक प्रेस वार्ता के दौरान संजय राउत ने मुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
राज्यसभा एमपी ने सोमवार यानी आज मीडिया से बात करते हुए दोहराया कि शिवसेना को ‘तोड़ने’ के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए। राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने महाराष्ट्र के स्वाभिमान के लिए शिव सेना का गठन किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र और मराठियों के सबसे बड़े दुश्मन हैं।
संजय राउत ने रविवार यानी बीते कल दावा किया कि शिवसेना दल के नाम और उसके चिन्ह धनुष और तीर को पाने के लिए 2000 करोड़ रुपये खर्च हुए । उनकी टिप्पणी इलेक्शन कमीशन द्वारा एकनाथ शिंदे पक्ष को ‘धनुष और तीर’ सिंबल आवंटित किए जाने के कुछ दिनों बाद आया है।
उन्होंने ने कहा था कि मैंने अपने ट्वीट से देश को सूचित कर दिया है। जिस प्रकार से हमारे इलेक्शन सिंबल और शिवसेना का नाम शिंदे पक्ष को दिया गया है, ये उचित नहीं है, ये एक व्यापारिक सौदा है जिसके लिए 6 माह के अंदर 2000 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है। और यह मेरा शुरुवाती अनुमान है। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि उनके दावे के समर्थन में सबूत हैं, जिससे वह जल्द पर्दा उठाएंगे।