पात्रा चॉल जमीन घाटोला केस में प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत आज ईडी के समक्ष प्रस्तुत होंगी। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार वर्षा राउत के खाते में लेन-देन के बाद उन्हें तलब किया गया। माना जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय के अफसर दोनों को एकसाथ बैठाकर सवाल जवाब कर सकते हैं।
गुरुवार को अदालत में पेशी के दौरान जज देशपांडे ने संजय राउत से पूछा कि क्या उन्हें कोई समस्या है तो राउत ने कहा, जिस रूम में मुझे रखा गया है उसमें कोई खिड़की और वेंटिलेशन नहीं है। कोर्ट ने इस पर एजेंसी के वकील से उत्तर मांगा। प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने कहा, राउत को एयरकंडीशन रूम में रखा गया है। इसलिए वहां कोई वेंटिलेशन नहीं है। इसके बाद राउत ने माना कि रूम में एसी उपलब्ध है, लेकिन स्वास्थ्य की स्थिति के चलते वह इसका प्रयोग नहीं कर सकते।