नई दिल्ली: देश में इन दिनों एक तरफ लोकसभा चुनाव की चर्चा है तो दूसरी तरफ वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन जोकि किया जा चुका है. अब जब माहौल चुनाव का है तो नेताओं के बयानों के बीच क्रिकेट का तड़का भी देखने को मिला है. जी हां, टीम इंडिया में सिलेक्ट हुए रवींद्र जडेजा अपने सिलेक्शन से तो चर्चा में थे ही, अब वह अपने राजनैतिक ट्वीट से चर्चा में आ गए हैं.
बता दें, रवींद्र जडेजा की पत्नि पहले से ही राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने पिछले महीने ही बीजेपी का दामन थामा था. ऐसे में माना जा रहा है कि जडेजा भी टीम इंडिया में अपने सिलेक्शन का इंतजार कर रहे थे. वह जैसे ही टीम में सिलेक्ट हुए उसके कुछ देर बाद ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देने वाला ट्वीट करके खलबली मचा दी.
दरअसल, वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जडेजा का चयन तो पक्का नहीं था लेकिन उनके चयन की स्थिति मजबूत ही थी. जडेजा हमेशा ही प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर टीम में कभी दावेदार नहीं रह सके थे. एक अच्छे स्पिनर होने के बावजूद उन्हें कभी भी टीम में प्रमुख गेंदबाज के तौर पर शामिल नहीं किया गया है. लेकिन फिर भी उनकी चुने जाने की संभावना उनके एक ऑलराउंडर के तौर पर बहुत ज्यादा थी.
I support BJP.@narendramodi #rivabajadeja jai hind 🇮🇳 pic.twitter.com/GXNz5o07yy
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) April 15, 2019
वहीं जडेजा के ट्वीट की लोगों ने सोशल मीडिया पर चुटकी लेनी शुरु कर दी है. एक यूजर ने तो यह तक कह दिया कि मोदी जी ने उनका टीम में सिलेक्शन करवाया है तो थैंक यू ट्वीट तो बनता ही है. वही कुछ उनके इस कदम की आलोचना भी कर रहे हैं.
रविन्द्र भैया
मोदी जी से जुगाड़ लगा के WC में selection ले लिया।
Thank u tweet तो बनता था।
😂😂😂Just https://t.co/cgXI2FhwuT are the greatest fielder and allrounder.
आप WC जीत के आओ
इधर हम मोदी जी को जिताते है।
All The Best— Sushil Singh🇮🇳 (@sushilsingh1630) April 15, 2019
बता दें कि रविंद्र जडेजा गुजरात से ताल्लुक रखते हैं. पिछले साल नवंबर 2018 में जडेजा ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. तब उन्होंने लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब से मिलना गर्व का पल था. वह ग्रेट इंसान हैं.