Saturday, April 5, 2025

कच्चा बादाम सिंगर Bhuban Badyakar को खाने- पीने के पड़े लाले, रो – रोकर बयां किया दर्ज, बताई ये वजह

Kacha Badam Singer Bhuban Badyakar: कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर काचा बादाम गाना बहुत वायरल हुआ था और हर किसी ने इस सॉन्ग पर जमकर वीडियो और रील बनाए थे।
आम लोगों से लेकर बड़े -बड़े सुपरस्टार तक हर किसी ने इस सॉन्ग को इंजॉय किया। इस सॉन्ग को किसी बहुत बड़े सिंगर ने नहीं बल्कि सिम बंगाल की गलियों में मूंगफली बेचने वाले एक व्यक्ति ने गाया है। इस सॉन्ग  को गाने वाले का नाम भुबन बादायकर है। 
कच्चा बादाम सॉन्ग को गाकर भुबन रातों-रात फेमस हो गए हैं। भुबन को भी इसका अंदाजा नहीं था कि वह अपने गाने के साथ एक इतना फेमस हो जाएंगे। आगे देखते ही देखते भुबन स्टार बन गए, लेकिन अब आज वो इसी गाने को गा नहीं पा रहे हैं।

दरअसल, कच्चा बादाम गाने को गाने वाले भुबन बड्याकर नोटिस से परेशान हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि जैसे ही इस सॉन्ग के साथ वो वीडियो या सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं, तो उन्हें कॉपीराइट भेजकर परेशान किया जा रहा है।
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, भुबन बदयाकार का कहना है कि कॉपीराइट के नोटिस मिलने से वह बहुत निराश हैं। नोटिस मिलने के कारण से वह अपना ही गाना नहीं गा पा रहे हैं और उन्हें कोई शो नहीं मिल पा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles