Friday, April 4, 2025

RBI ने जारी किया 20 रुपये का नया नोट, यहां देखें इसके फीचर्स

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से भारत में करंसी बदलने का दौर जारी है. 2000, 500, 200, 100, 50, 10 रुपये के बाद Reserve Bank of India मार्केट में 20 रुपये का नोट उतारने वाली है. RBI ने शुक्रवार 26 अप्रैल को नए नोट की अधिसूचना जारी की है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक नए नोट जारी होने के बाद भी पुराने नोट चलन में बने रहेंगे.

RBI के नोटिफिकेशन में दिए गए नए नोट के डिजाइन की बात करें तो इसपर उर्जित पटेल की जगह आए गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे. इसका रंग थोड़ा हरा-पीले रंग का होगा. नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली एलोरा की गुफाओं का चित्र है. नोट का आकार 63mmx129mm होगा. बाकी के सारे फीचर वैसे ही रहेंगे, जो पहले जारी नोटों में हैं.

बता दें कि साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद RBI ने अब तक 500, 2000, 200, 100, 50, 10 रुपये के नए नोट जारी किए हैं. काफी दिनों से कयास लगाया जा रहा था जल्द ही 20 रुपये का नोट भी आएंगा. RBI के बयान के साथ यह इतंजार भी खत्म हुआ.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles