Realme ने भारत में लॉन्च किया AI वाला धांसू फोन, 120W चार्जिंग सपोर्ट समेत मिलेंगे तगड़े फीचर, जानें कीमत

Realme ने भारत में GT सीरीज का एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रियलमी का यह फोन पिछले महीने लॉन्च हुए Realme GT 6T का अपग्रेड मॉडल है। रियलमी के ये दोनों फोन देखने में एक जैसे ही लगते है, लेकिन इनके हार्डवेयर फीचर्स में बड़े बदलाव किए गए हैं। रियलमी का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है और इन-बिल्ट AI फीचर से लैस है। इसके अलावा कंपनी ने Buds 6 Air Pro भी भारत में लॉन्च किया है, जो एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) समेत कई अच्छे फीचर्स को सपोर्ट करता है।

Realme GT 6 की कीमत

Realme GT 6 की भारत में शुरुआती कीमत 40,999 रुपये है। कंपनी ने इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में उतारा है। इसके अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 42,999 रुपये और 44,999 रुपये है। रियलमी अपने इस स्मार्टफोन की पहली सेल पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और 1,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर कर रही है।

फोन की पहली सेल 25 जून को दिन के 12:00 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। वहीं, रियलमी के लेटेस्ट ईयरबड्स की कीमत 4,999 रुपये है। इसकी सेल 27 जून, 2024 को दिन के 12 बजे Flipkart पर आयोजित की जाएगी। इसके अलावा इन दोनों प्रोडक्ट्स को रियलमी के आधिकारिक ई-स्टोर और ऑफलाइन चैनल के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles