नई दिल्ली: Realme इन दिनों स्मार्टफोन बाजार में छाई हुई है। कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में Realme 3, Realme 3 Pro और Realme C2 लॉन्च किए हैं। ये बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब कंपनी फ्लैगशिप सेग्मेंट की ओर बढ़ रही है। इस सेग्मेंट की शुरूआत ही कपंनी पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले फोन के साथ करने जा रही है जिसका नाम होगा Realme X Pro.
इस फोन को लेकर कहा जा रहा था कि कंपनी इस स्मार्टफोन को चीनी बाजार के लिए बना रही है। लेकिन आज एक ऐसा लीक सामने आया है जिससे यह साफ हो गया है कि यह सिर्फ चीन में ही नहीं बल्कि इंडिया में भी लॉन्च किया जाएगा। तो चलिए इसके स्पेसिफिकेशन पर नजर डाल लेते हैं।
Realme X Pro के स्पेसिफिकेशन:
फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल जाती है जिसका आस्पेक्ट रेशियों 19.5:9 का हैं। इसके अलावा 6 जीबी की रैम ओर 128 जीबी की रोम मिल जाती हैं जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं। फोन में 2.84GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिल जाता हैं जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट पर रन करता हैं।
फोटोग्राफी के लिए 48+5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा मिल जाता हैं तो वही सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद हैं। पॉवर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी मिल जाती है। जो फास्ट चार्जिंग Vooc 3.0 को सपोर्ट करता हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 23,000 रुपये तक होगी।